पहला 5जी ब्लैकबेरी(BlackBerry) स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जो कि एंड्रॉयड आधारित होगा। इसके अलावा इसमें फिज़िकल कीबोर्ड भी दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को साल 2021 के फर्स्ट हाफ में लॉन्च कर दिया जाएगा।
BlackBerry ब्रांड एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, फोन का यह रिवाइवल Texas स्टार्टअप कंपनी OnwardMobility कर रही है, जिसे सरकार और इंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए सिक्योरिटी सॉल्यूशन बिल्ड करने का अनुभव है। नया ब्लैकबेरी (BlackBerry) फोन 5जी डिवाइस होगा, जिसमें फिज़िकल कीबोर्ड फीचर किया जाएगा इसके अलावा इसमें इंटप्राइज़-फोकस सिक्योरिटी फीचर्स भी शामिल होंगे। आपको बता दें, 6 महीने पहले ब्लैकबेरी की पुरानी ब्रांड लाइसेंस कंपनी TCL Communication ने ऐलान किया था कि वह 31 अगस्त से ब्लैकबेरी-ब्रांड के डिवाइस की बिक्री बंद कर देगी।
यह भी पढ़े:- PM Modi ने MS dhoni को पत्र लिख कर दी नई पारी की शुभकामना
पहला 5जी ब्लैकबेरी (BlackBerry) स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जो कि एंड्रॉयड आधारित होगा। इसके अलावा इसमें फिज़िकल कीबोर्ड भी दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को साल 2021 के फर्स्ट हाफ में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फोन को उत्तरी अमेरिका और यूरोप में पेश किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसे अन्य मार्केट में लाया जाएगा या नहीं।
ब्लैकबेरी (BlackBerry) फोन का निर्माण करने के लिए Foxconn subsidiary FIH Mobile के साथ साझेदारी की है, जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद अपने एक बयान में दी। जानकारी दी गई है कि नया फोन 5जी रेडी होगा और इसमें एन्हैंस्ड प्रोडक्टिविटी फीचर की जाएगी। प्रतीत होता है कि यह फोन उन इंटरप्राइज ग्राहकों के लिए तैयार किया जा रहा है, जो स्मार्ट फीचर के साथ सिक्योरिटी की मांग करते हैं।
इस ब्लैकबेरी फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। हालांकि, OnwardMobility के सीईओ ने The Register को दिए अपने एक इंटरव्यू में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक रीडिज़ाइन कीबोर्ड के साथ आएगा।
5जी इनेबल ब्लैकबेरी फोन को कम्पेटटिव कीमत में पेश किया जाएगा। जिससे पता चलता है कि Samsung Galaxy Note 20 या फिर आगामी Apple iPhone 12 जैसा नहीं होगा। बल्कि यह मिड-रेंज ऑफरिंग फोन हो सकता है।