Dainik Athah

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत: लोनी (एनपीपी) के धरोटी खुर्द में बालिका डिग्री कालेज के निर्माण कार्य हेतु 188.40 लाख रुपये स्वीकृत

बलरामपुर, गाजियाबाद, मेरठ एवं प्रतापगढ़ के निमार्णाधीन राजकीय डिग्री कालेजों हेतु 581.742 लाख रुपये मंजूर

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्र (पूर्ववर्ती एमएसडीपी) के अन्तर्गत जनपद बलरामपुर, गाजियाबाद, मेरठ एवं प्रतापगढ़ के निमार्णाधीन राजकीय डिग्री कालेजों हेतु कुल 581.742 लाख रुपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गयी धनराशि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है।
इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार बलरामुपर के ग्राम घुघुलपुर में बालिका डिग्री कालेज के निर्माण कार्य हेतु 188.40 लाख रुपये, गाजियाबाद के लोनी (एनपीपी) के धरोटी खुर्द में बालिका डिग्री कालेज के निर्माण कार्य हेतु 188.40 लाख रुपये, मेरठ के विकास खण्ड परीक्षितगढ़ के बाली में राजकीय डिग्री कालेज के निर्माण कार्य हेतु 97.076 लाख रुपये तथा प्रतापगढ़ में राजकीय डिग्री कालेज के निर्माण कार्य हेतु 107.866 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *