Dainik Athah

पीएसी पश्चिमी जोन की 26वीं अंतर वाहिनी जूडो कलस्टर प्रतियोगिता-2023 संपन्न

जिला अधिकारी ने प्रदान किए विजेताओं को मेडल, शिल्ड व प्रशस्ति –पत्र 

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। पीएसी पश्चिमी जोन की 26वीं अंतर वाहिनी जूडो कलस्टर(जूडो, जिम्नास्टिक, वुशु, ताइक्वांडो, कराटे, फेंसिंग, पैंचक सिलॉट ) प्रतियोगिता-2023 का भव्य समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह रहे।प्रतियोगिता के आयोजन सचिव व 41 वी वाहिनी पीएसी सेनानायक शालिनी (आईपीएस) कुशल निर्देशन व नेतृत्व में 26 वीं अंतरवाहिनी जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता का सकुशल समापन मुख्य अतिथि जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी टीम मैनेजर से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया व सभी विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी।तत्पचात समस्त टीमों द्वारा मार्च– पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया, इसके उपरांत पुरुस्कार वितरण समारोह का अयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा विजेता/उपविजेता टीमों व  खिलाडियों को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति – पत्र प्रदान किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सीआईएसएफ के सेनानायक हरिओम गाँधी ,  सहायक सेनानायक जगबीर सिंह चौहान, शिवीरपाल अनिरुद्ध कुमार, सुबेदार मेजर गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे। पांच दिवस चली इन प्रतियोगिताओं  के अंतिम दिन फेंसिंग व कराटे दोनों स्पर्धा में 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा  सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *