- पथराव, छुटपुट घटनाओं के बीच जिले में नौ निकायों के लिए मतदान संपन्न
- जिले में 45.52 फीसद मतदान, नगर निगम में 41.43, पतला में 73.10 फीसद मतदान
- मतदान में नगर निगम के मतदाता पीछे, पतला नगर पंचायत के सबसे आगे
- मतदान समाप्त होने से एक घंटे पहले मुरादनगर में पथराव
- लोनी में पूरे दिन दौड़ती रही पुलिस
- दर्जनों स्थानों पर लोगों भाजपा समर्थकों- विपक्षियों में हुई भिड़ंत
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले की नौ नगर निकायों के 1837 प्रत्याशियों के भाग्य आज ईवीएम और मतपेटियों में कैद हो गया। यदि देखा जाये तो गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सबसे फिसड्डी साबित हुए। जबकि पतला नगर पंचायत के मतदाताओं ने वोटिंग में जबरदस्त जोश दिखाया। लोनी में विधायक नंद किशोर गुर्जर पर जहां माहौल खराब करने के प्रयास के आरोप विरोधी दलों ने लगाये, वहीं मुरादनगर में अंतिम घंटे में पथराव हुआ। हालांकि पुलिस ने घटना पर काबू पा लिया और पथराव करने वालों को दौड़ा लिया।
गाजियाबाद जिले में निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। हालांकि लोनी नगर पालिका क्षेत्र में सुबह से ही माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा था। विपक्षी दलों ने विधायक नंद किशोर गुर्जर पर आरोप लगाया कि वे माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। लोनी में एक मतदान केंद्र पर तो भाजपा विधायक ने बसपा के नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी को ही मतदान केंद्र से बाहर निकलवा दिया। इसके साथ ही जिले में अनेक स्थानों पर छुटपुट घटनाएं देखने को मिली।
निकाय चुनाव में शाम छह बजे 1837 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों और ईवीएम में बंद हो गया। देर शाम मतपेटियां और ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केंद्रों पर पहुंचा दी गई। सभी मतगणना केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं।
वोटिंग में एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ गाजियाबाद, पतला वालों ने बाजी मारी
यदि मतदान की स्थिति देखें तो गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र 41.43 फीसद मतदान प्रतिशत के साथ सबसे पीछे रहा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने देर शाम मतदान फीसद की अनंतिम सूची जारी की है। उसके अनुसार गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में 41.43 फीसद वोट पड़े। यहां पर 1542126 में से 638903 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोनी नगर पालिका क्षेत्र में 522023 मतदाताओं में से 246186 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां पर कुल मतदान फीसद 47.16 रहा। मुरादनगर नगर पालिका में मतदान प्रतिशत 66.35 रहा। यहां पर 99823 में से 70292 मतदाताओं ने वोट डाले। इसी प्रकार मोदीनगर नगर पालिका में 55 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 182699 में से 100468 लोगों ने वोट डाले। खोड़ा मकनपुर में 44 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 172273 में से 75800 मतदाताओं ने वोट डाले।
यदि नगर पंचायतों को देखा जाये तो फरीदनगर में 72.19 फीसद वोट पड़े। यहां पर 12002 में से 8663 ने, पतला में 73.10 फीसद वोट पड़े। यहां पर 8381 में से 6112 ने, निवाड़ी में 72.34 फीसद वोट पड़े। यहां पर 8943 में से 6472 ने तथा डासना नगर पंचायत में 66.80 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। यहां पर 35326 में से 23093 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
देर शाम मतपेटियों एवं ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में मतगणना केंद्रों पर पहुंचा दिया गया है। चुनाव शांति पूर्वक संपन्न होने से पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली हैे।