चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी रमादेवी ने दिखाई ताकत
अथाह सवांददाता
मुरादनगर। नगर पालिका परिषद चेयरमैन के पद की भाजपा प्रत्याशी रमादेवी पत्नी भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी ।बाइक रैली निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया। भाजपा प्रत्याशी रमादेवी के समर्थन में मुरादनगर शहर के अंदर एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। जिसमें अपार जनसैलाब उमड़ा। लोगों में कमल बाइक रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला । जगह-जगह भाजपा प्रत्याशी रमादेवी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।
बाइक रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।भाजपा प्रत्याशी रमा देवी की बाइक रैली दिल्ली मेरठ रोड स्थित आयुध निर्माणी मेन गेट से शुरू होकर चंद्रशेखर गेट डिफेंस कॉलोनी न्यू डिफेंस कॉलोनी रेलवे रोड मेरठ रोड होते हुए राधे श्याम गंगा विहार बृज विहार होते हुए बस स्टैंड से मैन रोड मैन बाजार रावली रोड चुंगी नंबर 3 पर समापन हुई ।बाइक रैली के बाद क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि यह चुनाव नाली खड़ंजा लगवाने का चुनाव नहीं बल्कि मुरादनगर के सम्मान बचाने का चुनाव है। इसलिए कोई भी व्यक्ति गलती ना करें। रमादेवी को कमल के फूल पर निशान लगाकर विजयी बनाएं ।याद रहे 15 वर्ष पूर्व 2 वोट से हार जीत हुई थी ।इसीलिए चुनाव में एक एक वोट की कीमत होती है।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि चेयरमैन पद प्रत्याशी रमादेवी को सर्व समाज का भारी समर्थन मिल रहा है ।इसीलिए उनकी जीत सुनिश्चित है। भाजपा प्रत्याशी रमा देवी के पति महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि मुरादनगर के मतदाताओं का आशीर्वाद उनकी पत्नी रमा देवी को मिला तो नगरपालिका से कमीशन खोरी भ्रष्टाचार को साफ किया जाएगा।
बाइक रैली में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल महामंत्री राकेश गोयल संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंघल पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री विष्णु गर्ग परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद मिश्रा भाजपा बॉबी पंडित मनोज शर्मा पंकज गर्ग अजय वर्मा सुशील गोयल अमरीश गोयल निखिल मित्तल मोहित गर्ग आशु सिंघल विजय गौड संजीव त्यागी परमानंद गर्ग रोहतास मित्तल प्रशांत गुप्ता निखिल मित्तल अंकित गर्ग पूर्व पालिका उपाध्यक्ष चौधरी सतपाल सिंह जाट सभा के अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह विनोद चौधरी उषा चौधरी गीता चौधरी शालिनी शर्मा आदि मौजूद रहे। इतना ही नहीं बाइक रैली के दौरान पूरा शहर भगवा झंडा से पटा हुआ था।