- निष्पक्ष,शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध
- स्ट्रांगरुम का निरीक्षण कर प्रेक्षक पुष्पराज सिंह ने दिये जरूरी दिशा निर्देश
गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक नरेंद्र भूषण एवं नगरीय निकाय प्रेक्षक पुष्पराज सिंह की उपस्थिति में जिला मजिस्ट्रेट,जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार, आर ओ नगर निगम,एडीएम वित्त विवेक श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी श्याम अवध चौहान,एडीएम सिटी गंभीर सिंह, आर ओ लोनी,जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास कुमार एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों के साथ ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन में जनपद के नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पालिका परिषद लोनी क्षेत्र के निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम मशीनों, बैलेट यूनिट (BU) एवं कन्ट्रोल यूनिट (CU) के सेट को बूथों का अलॉटमेंट किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के लिए 1264 बैलेट यूनिट (BU) एवं कन्ट्रोल यूनिट (CU) का सेट तथा नगर पालिका परिषद लोनी के लिए 554 बैलेट यूनिट (BU) एवं कन्ट्रोल यूनिट (CU) का रैंडमाइजेशन कर बूथ निर्धारित किये गये हैं। इस दौरान बैठक में संबंधित आरओ सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधिगण उपस्थिति रहे। बैठक के बाद प्रेक्षक पुष्पराज सिंह ने मंडी परिसर पहुंचकर स्ट्रांग रुम ,मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मतदान के दृष्टिगत स्ट्रांग रुम,गणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय रैम्प आदि का जायजा लिया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार के साथ सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार, एसीएम निखिल चक्रवर्ती सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।