सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजा पत्र
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन अशोका रोड नई दिल्ली को भेजे शिकायती पत्र में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि जनपद मिजार्पुर की विधानसभा क्षेत्र-395 छानबे में सत्तापक्ष भाजपा के इशारे पर पुलिस पूरी तरह से निरंकुशता का प्रदर्शन कर रही है। खुलेआम समाजवादी पार्टी के समर्थकों, प्रमुख कार्यकतार्ओं, प्रधानों व अन्य सम्मानित लोगों को थाने में बुलाकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने और डलवाने का दबाव बना रही है। ऐसा न करने पर उन्हें फर्जी मुकदमे लिखकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।
इसी क्रम में शिवमणि यादव ग्राम करारी थाना जिगना, योगेश यादव थाना हलिया व राज नारायण पाल प्रधान थाना लालगंज आदि को थाने में बुलाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने व डलवाने के लिए धमकाया और प्रताड़ित किया गया। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि यदि पुलिस-प्रशासन की निरंकुशता पर नियन्त्रण नहीं किया गया तो निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं होंगे। ऐसे में तत्काल पुलिस-प्रशासन पर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।