संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की समीक्षा में दस्तक अभियान की तैयारियों का लिया जायजा
अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अब तक संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत की गई गतिविधियों की समीक्षा की और 17 अप्रैल से शुरू हुए दस्तक अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 17 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची तो बनाएंगी ही, इसके साथ वह लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें साथ ही यह जरूर सुनिश्चित करें कि बुखार होने पर खुद से कोई इलाज न करें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वह कार्ययोजना के अनुसार गतिविधियों को संपादित कराना सुनिश्चित करें।
शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि संचारी रोगों से बचाव के लिये “क्या करें-क्या न करें” के संदेश विद्यालयों में प्रार्थना के समय पढ़ें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी विभाग बैठक में वास्तविक डेटा लेकर उपस्थित हो। उन्होंने निर्देश दिए कि संचारी रोगों की रोकथाम में ग्राम प्रधानों से भी सहयोग लिया जाए। उक्त के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मिथिलेश सिंह से फागिंग व एंटी लार्वा के संबंध में जानकारी मांगी गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया की नगर निगम जोनवार फागिंग व एंटी लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है एवं कूड़ा गाड़ियों द्वारा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में सभी वार्डों में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया की संचारी रोगों की रोकथाम के लिए घर घर लार्वा चेकिंग का अभियान चलाना सुनिश्चित कराया जाए और जिन घरों में लार्वा पाया जाए उन पर चालानी कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने आम जनमानस से संचारी रोगों से बचाव के संबंध में आह्वान करते हुए कहा कि पूरी बांह के कपड़े पहनें व मच्छररोधी क्रीम लगाएं। क्वायल या रेपलेंट का उपयोग करें, रात में मच्छरदानी लगाकर सोएं। घर के दरवाजों और खिड़कियों पर जाली का प्रयोग करें। घर और उसके आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें। डेंगू का मच्छर साफ ठहरे पानी में पनपता है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, डीएसओ डॉ आर के गुप्ता, डीएमओ डॉ0 जी के मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मिथिलेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ नीरज अग्रवाल, समस्त एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ReplyForward |