Dainik Athah

निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने शुरू किया आवेदकों का साक्षात्कार, मोदीनगर- गाजियाबाद में रहा जमावड़ा

गाजियाबाद महापौर पद के लिए सर्वाधिक 34 आवेदन

लोनी में चेयरमैन पद के सबसे अधिक 26 आवेदन, फरीदनगर- पतला में 3-3

मोदीनगर में चेयरमैन पद के लिए 16, निवाड़ी में 7, डासना में आवेदन

जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, जिला संगठन प्रभारी कांता कर्दम, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधायक डा. मंजू शिवाच ने लिये साक्षात्कार

गाजियाबाद महानगर में असीम अरुण के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि, एमएलसी जयपाल सिंह और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा रहे साक्षात्कार के दौरान


  • अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद/ मोदीनगर।
    भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी के मामले में सबसे आगे चल रही है। पार्टी ने गुरुवार को गाजियाबाद नगर निगम समेत सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में टिकट के दावेदारों का साक्षात्कार लिया। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण के साथ ही मोदीनगर में जिला प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और विधायक डा. मंजू शिवाच मौजूद रहे। मोदीनगर में मोदीनगर व लोनी नगर पालिका, फरीदनगर, निवाड़ी, पतला और डासना नगर पंचायत के आवेदकों के साक्षात्कार हुए। गाजियाबाद महानगर भाजपा कार्यालय पर गाजियाबाद नगर निगम महापौर के साथ ही खोड़ा और मुरादनगर नगर पालिका चेयरमैन दावेदारों से साक्षात्कार लिए गये।
    गुरुवार को असीम अरुण, कांता कर्दम, डा. मंजू शिवाच ने मोदीनगर के सीएमडी स्थित एक कमरे में बैठकर आवेदकों के साक्षात्कार लेने शुरू किये। इस दौरान जिले की आध दर्जन निकायों मोदीनगर, लोनी, निवाड़ी, पतला, फरीदनगर एवं डासना के आवेदकों का सीएमडी परिसर और उसके बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। लेकिन अंदर उसी निकाय के आवेदकों को इंट्री दी जा रही थी जिनके साक्षात्कार हो रहे थे।
    इसके बाद असीम अरुण गाजियाबाद भाजपा महानगर कार्यालय पहुंचे और जनरल वीके सिंह, नगर निगम प्रभारी एमएलसी जयपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष बोबी त्यागी के साथ बैठ कर आवेदकों का साक्षात्कार लेना शुरू किया। यहां पर भी सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की ही थी। इसका कारण यह है कि गाजियाबाद महापौर, खोड़ा एवं मुरादनगर नगर पालिका चेयरमैन पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं।
  • गाजियाबाद महापौर सीट के लिए 34 आवेदन
    . रूचि गर्ग, रनिता सिंह, लता सिंह चौहान, सुषमा त्यागी, साक्षी नारंग, डा. वीनम गोयल, गुरी जनमेजा, डा. ऋचा सूद, रश्मि गुप्ता, वंदना त्यागी, रूबी अग्रवाल, डा. सपना बंसल, कविता गोयल, सुनीता नागपाल, मीना भंडारी, प्रीति शर्मा, डा. प्रीति मित्तल, मोनिका मित्तल, बीना सिमरन रंधावा, हेमलता चौधरी, डा. उदिता त्यागी, डा. मधु पोद्दार, डा. रूचि गोयल, सुनीता दयाल, डा. रमा त्यागी, आशा शर्मा, रमा अग्रवाल, प्रतिभा डिमरी, लज्जा रानी गर्ग, दीप्ति मित्तल, ऋतु त्यागी, डा. मधु पोद्दार,निवर्तमान महापौर आशा शर्मा ,डॉ शशि अरोड़ा ।
  • मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन के लिए 16 आवेदन
    . विनोद जाटव वैशाली, विजय वाल्मीकि, अमित तिसावड़, अमित कराटे, देवपाल हरित, दीपक कर्दम, रोहित खटीक, अपराजिता सिंह, नरेश खटीक, मुकेश खटीक, गौरव कुमार, आदेश कुमार, किरनपाल सिंह, विकास, शैलेंद्र वाल्मीकि।
  • लोनी में 26 आवेदन
    . अरती मिश्रा, अंजली गर्ग, सोनिया शर्मा, सुशीला शर्मा, मधु शर्मा, मोहिनी शर्मा, प्रवेश गर्ग, डा. कुमुदी चौधरी, विमला देवी, लक्ष्मी मावी, शिमला देवी, अंजू चौधरी, ललिता रानी, सुशील पांचाल, शीतल चौधरी, ब्रिजेश देवी, प्रीति शर्मा, मीनू बंसल, अंजू कसाना, सरला, चारू मावी, ममता जांगड़ा, मीनू देवी, कुंतेश भारद्वाज, प्रियंका प्रधान, श्वेता कसाना।
  • मुरादनगर नगर पालिका में 11 आवेदन
    रमा देवी, साधना त्यागी, डा. आकांक्षा डागर, मीनाक्षी गोस्वामी, रेखा अरोड़ा, संयोगिता त्यागी, ऊषा चौधरी, योगिता शर्मा, इंदु त्यागी, कुसुम त्यागी, बिंदू त्यागी
  • खोड़ा में चेयरमैन के 24 आवेदन
    . नेहा चौहान, नीरज हरेंद्र चौधरी, विनिता यादव, मीना चौधरी, पूनम कौशिक, दीक्षा गुप्ता, विनीता यादव, सोनी गुप्ता, संतोष गिरी, मुकेश यादव, कविता यादव, सुगंधा मिश्रा, अनीता शर्मा, नीलम भाटी, मोनिका यादव, रश्मि सिंह, रूपा शर्मा, निधि शर्मा, ममता यादव, सुगंधा मिश्रा, अंजू यादव, रीना देवी, अनीता शर्मा, अवंतिका शर्मा
  • निवाड़ी नगर पंचायत में 7 आवेदन
    प्रदीप कुमार त्यागी, अनिल कुमार त्यागी, प्रवीन त्यागी, राजकुमार वर्मा, नितिन त्यागी, संजय त्यागी, राकेश त्यागी
  • डासना नगर पंचात में 6 आवेदन
    रानी नफीस पाशा, शारदा पाठक, नीतू सिंह, कविता यादव, ज्योति शर्मा, रितु शर्मा
  • फरीदनगर में मात्र 3 आवेदन
    अजय सैनी, कमल कंसल, प्रेमचंद सैनी
  • पतला में मात्र 3 आवेदन
    सचिन उर्फ प्रियंका चौधरी, प्रीति कश्यप, सावित्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *