Dainik Athah

गोवा ने चंडीगढ़ को हराकर जीती चैंपियनशिप

आॅल इंडिया वेटरन डबल विकेट टी- 3 उमेश कप चैंपियनशिप

रंगा रंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई चैंपियनशिप

पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, प्रवीण कुमार रहे आकर्षण का केंद्र

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
बीवीसीआई द्वारा आयोजित डबल विकेट वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में गोवा 4 ने चंडीगढ़ 4 को हराकर चैंपियनशिप जीत ली। चैंपियनशिप का समापन आतिशबाजी एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ।

नेहरूनगर स्थित वीवीआइपी नेहरू स्टेडियम गाजिÞयाबाद में खेली जा रही चैंपियनशिप पहले सेमी फाइनल मैच में चंडीगढ़ 4 ने उत्तर प्रदेश 10 को हराया तथा दूसरे सेमी फाइनल में गोवा 4 ने विदभे 5 ‘ि२ हराया। फाइनल मुकाबले में गोवा 4 ने चंडीगढ़ 4 को हरा कर चैंपियनशिप जीत ली। देर रात समाप्त हुए फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण बीवीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी, उपाध्यक्ष सुधीर कुलकर्णी (पुणे)_, बीवीसीआई उपाध्यक्ष एवं यूपी वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, उपाध्यक्ष विनोद फड़के (गोवा), जेके महेंद्रा (बैंगलूर), तरुणेश उपाध्याय (छत्तीसगढ़), सरदार हरजीत सिंह ने किया।

इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल, भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार, युद्धवीर त्यागी, जदयू के राष्टÑीय महासचिव एवं प्रवक्ता केसी त्यागी, आर्य समाज के नेता मायाप्रकाश त्यागी, प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व एमएलससी प्रशांत चौधरी, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, भाजपा नेता पृथ्वी सिंह कसाना, विवेक मंगल, संजय त्यागी मेरठ, संजय त्यागी मेहमान, यूपी पुलिस के निरीक्षक विश्वजीत सिंह, अनिल त्यागी , जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्यागी, सुधन रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता बसंत त्यागी, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा, बॉबी चौधरी, परमीत चौधरी, वीवीआईपी गु्रप के निदेश विभोर त्यागी, वैभव त्यागी, महताब चौधरी, विपिन सिरोही, प्रदीप त्यागी, योगेश, कमल ,दिनेश शर्मा, दीपक त्यागी, मनोज अहलावत समेत हजारों के संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *