यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स एवं भारोत्तोलन चैम्पियनशिप-2023 का शुभारंभ
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन (यूपीपीएसए) के तत्वावधान में आयोजित सातवीं राज्य पैरा एथलेटिक्स एवं भारोत्तोलन चैम्पियनशिप-2023 का रविवार को रंगारंग शुभारंभ हुआ। महानगर स्थित जनहित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मधुबन बापूधाम (मटियाला) गाजियाबाद में आयोजित की जा रही दिव्यांग खिलाड़ियों की इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी निपुण अग्रवाल, डीसीपी (सिटी), गाजियाबाद ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पैरा एथलेटिक्स एवं भारोत्तोलन चैम्पियनशिप-2023 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को जहां अपनी प्रतिभा के बूते आगे बढ़ने के अवसर मिलता है, वहीं प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों में प्रतिभाग करने से उनका मनोबल भी सुदृढ़ होता है।
यूपीपीएसए के अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी सिमरन (100-200 मीटर), नीरज यादव (शॉर्टपुट जेवलिन), ओलंपिक मेडलिस्ट वरूण भाटी (हाई जम्प), अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट दिनेश, जानिब खातून (पॉवर लिफ्टिंग) और साक्षी समेत लगभग एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खेल प्रतिभाएं प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, मथुरा, आगरा, हाथरस, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के सैंकड़ों प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित रहे सैंकड़ों गणमान्य नागरिकों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के उपाध्यक्ष एवं यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन (यूपीपीएसए) के अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी, यूपीपीएसए के महासचिव राज कुमार यादव, विकास मलिक, जनहित समूह के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, जनहित कॉलेज की प्राचार्या एकता भारद्वाज, जनहित वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्या निदिता अग्रवाल, अंतराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक जे.पी. सिंह, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज चौधरी, खेल प्रशिक्षक श्याम सुन्दर सूरी, योगेश शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, संजीव चौधरी (पिंटू), ईशान सिंह, कर्ण वीरवाल अर्जुन वीरवाल, नकुल वीरवाल, रिचा सूद, रवि कुमार, योगेश माथुर विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।