Dainik Athah

31 जनपदों में ‘‘युवा उत्सव कार्यक्रम’’ का होगा आयोजन

 युवाओं में देशभक्ति की भावना को जगाना और विभिन्न गतिविधियों में शामिल करना है
-डा नवनीत सहगल


कार्यक्रम की थीम पंच प्राण और इण्डिया/2047 होगी



 

 अथाह ब्यूरो,     लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के अंतर्गत 31 जनपदों में आज यानी 4 मार्च से नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एन.वाई.के.एस) में ‘‘युवा उत्सव कार्यक्रम’’ का आयोजन किया जायेगा। ‘‘युवा उत्सव कार्यक्रम’’ के तहत सभी जनपदों में युवा लेखको एवं कलाकारों के मध्य प्रतियोगिताएं, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक उत्सव(ग्रुप इवेंट) कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और विजेता प्रतिभागियों को स्टेट एवं नेशनल स्तर के युवा उत्सव में प्रतिभाग करने अवसर मिलेगा।
     यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण  में ‘‘पंच प्राण, भारत का दृष्टिकोण/2047 अमृत काल के युग में’’ का मंत्र दिया था। उस संदेश को आगे बढ़ाते हुए युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अपने स्वायत्त संगठन तथा एन.वाई.के.एस के माध्यम से ‘‘युवा उत्सव पदकपं/2047’’ का एक अखिल भारतीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की थीम पंच प्राण और इण्डिया/2047 है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को जगाना और युवाओं को विभिन्न गतिविधियों में शामिल करना है।
     अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में ‘‘युवा उत्सव कार्यक्रम’’ 04 मार्च को जनपद महाराजगंज एवं प्रतापगढ़ में, 11 मार्च को गाजीपुर में, 12 मार्च को बागपत एवं जौनपुर, 13 मार्च को मिर्जापुर, बलरामपुर तथा रामपुर में, 14 मार्च को आजमगढ़, फतेहपुर, कानपुर नगर, सोनभद्र एवं सुल्तानपुर में, 15 मार्च को चन्दौली, चित्रकूट, अयोध्या, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर एवं श्रावस्ती में, 16 मार्च को बिजनौर, रायबरेली एवं उन्नाव में, 17 मार्च को फर्रूखाबाद तथा कौशाम्बी में, 18 मार्च को को औरैया, बांदा, अमरोहा एवं संतरविदास नगर में, 23 मार्च को सीतापुर में एवं 25 मार्च को लखनऊ तथा लखीमपुर खीरी में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन जनपदों में ‘‘युवा उत्सव कार्यक्रम’’ के तहत विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकार के विभागों तथा एजेंसियों द्वारा स्टाल लगाकर युवाओं को अपनी उपलब्धियों एवं नवाचारों को परिचित कराया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *