Dainik Athah

बुजुर्ग महिला घर के बाहर से लापता


गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 7 राज नगर में रहने वाली सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय रघुवीर सिंह रावत की मां पवित्रा देवी आयु 80 वर्ष मंगलवार सुबह करीब 9: बजे घर के बाहर से अचानक लापता हो गई। मूल रूप से गढ़वाल की रहने वाली पवित्रा देवी बीते करीब 15 दिन पहले राजनगर सेक्टर 7/ई,76 स्थित अपनी बेटी सीमा देवी के यहां आई हुई थी। मंगलवार को वह घर के बाहर निकली और रास्ता भटक जाने के कारण कहीं चली गई परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उनका कहीं कोई पता ना चला तो उन्होंने पवित्रा देवी के लापता होने की सूचना कवि नगर थाने में दी। बुजुर्ग महिला नीले कलर का स्वेटर पैरों में चप्पल पहने हैं। वह हिंदी नहीं समझ पाती वह गढ़वाली भाषा में ही बात करती हैं। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि पवित्रा देवी की जानकारी मिले तो संबंधित थाने व मो 8178747941 नम्बर पर सूचित करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *