ऑल इंडिया वेटरन टी- 3 डबल विकेट चैंपियनशिप (उमेश कप)
अथाह संवाददाता गाजियाबाद। ऑल इंडिया वेटरन टी- 3 डबल विकेट क्रिकेट चैंपियनशिप (उमेश कप) के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश 5 ने टॉप 24 में प्रवेश कर लिया। वीवीआईपी नेहरू स्टेडियम में चल रही चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेल गये ग्रुप 5 के मैच में उत्तर प्रदेश 5 की टीम ने टॉप 24 में प्रवेश कर लिया। उत्तर प्रदेश 5 ने हरियाणा 5 और राजस्थान 1 को हराया। इस ग्रुप में खेल गए अन्य मैचों में हरियाणा 5 ने और उत्तराखंड 5 ने 2 मैच जीते। उत्तर प्रदेश 5 ने नेट रन रेट से टॉप 24 में प्रवेश किया। हरियाणा 5 ने राजस्थान 1 और उत्तराखंड 5 को हराया तथा उत्तराखंड 5 ने उत्तरप्रदेश 5 और राजस्थान 1 को हराया। तीनों टीमों के प्वाइंट बराबर होने के कारण नेट रन रेट का प्रयोग किया गया जिसके साथ उत्तर प्रदेश 5 ने अगले चरण में प्रवेश किया।
दूसरे दिन स्टेडियम में वेटरन क्रिकेट देखने वालों की संख्या काफी रही। मैच का सीधा प्रसारण सेट स्पोर्ट्स के साथ ही वीवीआईपी न्यूज पर किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से वीवीआईपी ग्रुप के निदेशक वैभव त्यागी, परमित चौधरी, एनके त्यागी, कुणाल त्यागी, दुष्यंत त्यागी, विपिन सिरोही, बॉबी चौधरी, दीपक त्यागी समेत बीवीसीआई एवं यूपी वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी काफी संख्या में थे।