Dainik Athah

दिल्ली की टीम तीनों मैच जीतकर पहले, यूपी दूसरे, हरियाणा तीसरे स्थान पर

ऑल इंडिया डबल विकेट वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप (उमेश कप) का आगाज

नगर आयुक्त, सीडीओ, डीसीपी शहर और एसडीएम सदर ने किया उद्घाटन


  • अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद।
    ऑल इंडिया डबल विकेट वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप (उमेश कप) का उद्घाटन प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने गुब्बारे हवा में उड़ा कर किया। पहले दिन दिल्ली की टीम अपने तीनों मैच जीतकर पहले स्थान पर है, जबकि यूपी दूसरे और हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर है।
    सोमवार को सुबह नगर आयुक्त डा. नितिन गौड़, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक एवं पुलिस उपायुक्त शहर निपुण अग्रवाल ने हवा में रंगीन गुब्बारे उड़ाकर किया। इस दौरान इन तीनों अतिथियों के साथ ही विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह एवं नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने मैदान में बल्लेबाजी के जौहर दिखाये। इन अधिकारियों को क्रिकेट खेलता देखकर वहां उपस्थित खिलाड़ी भी भौंचक रह गये कि ये अधिकारी इतना अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। सभी ने इस मौके पर स्वर्गीय उमेश त्यागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
    इस मौके पर डा. नितिन गौड़ एवं विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बीवीसीआई की यह पहल सराहनीय है। इससे गाजियाबाद एवं आसपास के लोगों को वेटरन खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि वेटरन क्रिकेटरों से गाजियाबाद के युवाओं को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा।
    इस दौरान सभी अतिथियो का वीवीआईपी ग्रुप के सीएमडी एवं बीवीसीआई कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण त्यागी, यूपी वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, बीवीसीआई के राष्टÑीय सचिव सुधीर कुलकर्णी ने प्रकीत चिन्ह और बीवीसीआई की कैप देकर स्वागत किया।

आज के ग्रुप एक में प्रथम स्थान पर दिल्ली की टीम रही जिसने अपने तीनों मैच जीते, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश और तीसरे हरियाणा- दिल्ली के खिलाड़ी रहे। इस मौके पर गणमाण्य अतिथियों में पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी, दीपक कांत गुप्ता, वीके त्यागी (उत्तर प्रदेश क्रिकेट वेटरन क्रिकेट के उपाध्यक्ष), हरजीत सिंह (उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट के उपाध्यक्ष), विजय बंसल (उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट कोषाध्यक्ष), महताब चौधरी (नवाब साहब), विपिन कुमार बॉबी, दुष्यंत त्यागी, एनके त्यागी, वैभव त्यागी, विभोर त्यागी, मनोज शर्मा, विजय जायसवाल, प्रदीप त्यागी, विपिन चौधरी, कुणाल त्यागी, दीपक त्यागी, मनोज अहलावत, दिनेश शर्मा, गणेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *