Dainik Athah

18 मार्च को कराए जाएंगे बार एसोसिएशन गाजियाबाद के चुनाव: एल्डर कमेटी चेयरमैन

निवर्तमान अध्यक्ष और एल्डर कमेटी चेयरमैन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का माहौल थमा

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद का चुनाव 18 मार्च को होगा जिसके जानकारी एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार गुप्ता ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुए दी। बता दें कि 2 दिन पहले ही बार एसोसिएशन गाजियाबाद के निवर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक (राजू) ने प्रेस वार्ता करके 15 मार्च को चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

जबकि एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने इसे असंवैधानिक बताते हुए दोबारा प्रेस वार्ता कर 18 मार्च को चुनाव करने की घोषणा की है।एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार गुप्ता बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए बार एसोसिएशन गाजियाबाद का वार्षिक चुनाव कार्यक्रम वर्ष 2023-2024 का जारी करते हुए बताया कि मतदाता सूची प्रकाशन तिथि 1 मार्च, मतदाता सूची पर आपत्ति 2 मार्च 11 बजे से 4 बजे तक, अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 4 मार्च समय 4 बजे, तथा मतदान की तिथि 18 मार्च सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक। एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव संचालन मंडल में रामअवतार गुप्ता एडवोकेट चेयरमैन एलटीएल कमेटी व चुनाव अधिकारी होंगे सदस्य के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं में फतेह चंद गोयल, देशराज सिंह नागर, सुभाष चंद्र सक्सेना, विजयकांत मित्तल, सहायक चुनाव अधिकारी विजय पाल सिंह राठी एवं ब्रजकिशोर गुप्ता होंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव समिति में रणवीर सिंह डागर, हामिद अली, गुरदीप सिंह, मुकुल कुमार त्यागी, प्रदीप त्यागी, जितेंद्र सिंह, राजकुमार चौधरी सुरेश कुमार यादव दीपक कुमार माकिन, रजनीकांता प्रजापति, शबनम खान सत्यवीर यादव अजय भारद्वाज नरेंद्र तेवतिया योगेंद्र कुमार शैलेंद्र चिकारा राजीव कुमार गुर्जर सुनील खारी हरीश वर्मा दिनेश गर्ग नितेश त्यागी को जिम्मेदारी दी गई है। वही मतदाता सूची कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव, औरंगजेब खान, राकेश त्यागी, (नेकपुर) राजेंद्र कसाना, सूरजभान, अशोक गहलोत, गजेंद्र सिंह आर्य को रखा गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधित अन्य समस्त कार्यक्रमों की तिथि व समय की घोषणा बाद में की जाएगी। इससे पूर्व एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामअवतार गुप्ता ने बार एसोसिएशन गाजियाबाद के पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा उनको भेजा गया एक पत्र भी दिखाया जिसमें लिखा था कि बार एसोसिएशन गाजियाबाद के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी की गई थी वह केवल आपके सहयोग हेतु जारी की थी आपके द्वारा उसे खंडित करने का जो पद प्राप्त कराया है उसे स्वीकार करते हुए आपसे अनुरोध है कि आप वह कमेटी के अन्य वरिष्ठ सदस्य बार एसोसिएशन गाजियाबाद के कार्यालय में आकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में आगामी चुनाव कराने हेतु समस्त अभिलेखों का ब्लॉक करने के उपरांत तत्काल मतदाता सूची के सत्यापन हेतु 13 गठित करें शीघ्रता शीघ्र मतदाता सूची बनाकर चुनाव अधिसूचना जारी करके आगामी चुनाव को पारदर्शी निष्पक्ष संपन्न कराएं। इन सभी बातों के बाद बार एसोसिएशन में चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का माहौल तमाशा नजर आ रहा है और एल्डर कमेटी द्वारा 18 मार्च को चुनाव कराने की तिथि को ही गाजियाबाद बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि माना जा रहा है। हालांकि चुनाव कार्यक्रम की सूची जारी करने के दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन द्वारा जारी कार्यक्रम में अन्य सभी बातों की चर्चा थी किंतु नामांकन की तिथि और नाम वापसी की चर्चा नहीं की गई थी जिसके बाद अधिवक्ताओं में संचे का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *