वन विभाग के अधिकारी ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। सरकारी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव के साथ ही परीक्षा ड्यूटी से बचने के लिए नये नये बहाने तलाशते रहते हैं। अब तेंदुए को बहाना बनाकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से बचना चाहते हैं।
बता दें कि प्रदेशभर में गुरुवार 16 फरवरी से हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षा में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्टेैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी से छूट के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि कुछ दिनों पूर्व गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ आ गया था जिसको रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त मोदीनगर रेंज में ग्रामीणों ने तेंदुआ दिखने की शिकायत की है। तेंदुए की तलाश के लिए मोदीनगर क्षेत्र में वन कर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है।
इसके साथ ही पौधा रोपण का लक्ष्य पूरा करने का बहाना भी किया गया है। उन्होंने पत्र में तीनों वन रक्षकों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी से मुक्त करने की प्रार्थना की है। वन विभाग का यह पत्र प्रशासन के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।