अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। महानगर में जगह-जगह 2 पहिया व चार पहिया वाहनों की सेल परचेज की खुली दुकानो व सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने शुक्रवार को सेल परचेज की दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को न सिर्फ हटाया बल्कि उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की। बतादें कि शहर में आए दिन जाम लगने की शिकायतें मिल रही थी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र, सिहानी गेट, नंद ग्राम व कवि नगर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
जिसके तहत अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नोटिस तामील करा कर 36 दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई। मालूम हो कि गाजियाबाद महानगर में ही नहीं पूरे जिले में सेल परचेज करने वाले दुकानदारों ने दुकानों के सामने अतिक्रमण किया हुआ है सड़क ही नहीं सरकारी पार्कों को भी पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले रखा है। सेल परचेज व गैराज के नाम पर ना सिर्फ सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण किया हुआ है बल्कि पार्कों में भी कब्जा किया हुआ है। मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से कई बार की गई लेकिन अधिकारियों ने उनके खिलाफ कभी कोई कार्यवाही नहीं की। वाहनों की सेल परचेज की दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पहली बार पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि महानगर में सड़क के किनारे अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।