Dainik Athah

गाजियाबाद इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त प्रमुख प्रस्ताव

जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत गाजियाबाद इन्वेस्टर समिट में जनपद में अब तक प्राप्त कुल निवेश लगभग 90 हजार करोड़ के प्रमुख निवेशकों जैसे ग्रुप के आरएस नेटवर्क द्वारा रुपए 10000 करोड़, उप्पल चढ्ढा हाईटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 3150 करोड़, प्रतीक रियल्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 2600 करोड़, सनसिटी हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 2000 करोड़, संजीवनी एंटरप्राइजेज द्वारा रुपए 1200 करोड़, दास ने कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 1000 करोड़, आरजी स्ट्रेजी ग्रुप द्वारा रुपए 650 करोड़, सोम डिस्टलरीज एंड ब्रेवरीज लिमिटेड द्वारा रु 500 करोड़, प्राइवेट पार्क हेतु चित्रा रियलकोन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रु 500 करोड़, एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 450 करोड़, अपेक्स ग्रुप द्वारा रुपए 400 करोड़, यूपी टाउनशिप इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 350 करोड़, दुर्गा फिल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 300 करोड़, क्रिएशंस द्वारा रुपए 324 करोड़, भूमि गारमेंट्स द्वारा रुपए 323 करोड़, शतबोल्ट बिल्ड वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 300 करोड़, रामप्रस्थ अर्बन डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 300 करोड़, यशोदा प्लस फामेर्सी इंडिया लिमिटेड द्वारा रुपए 300 करोड़, साई सहारा बिल्डर्स एंड एसोसिएट द्वारा रुपए 267 करोड़, मेट्रो सूट्स होम्स द्वारा रूपए 250 करोड़, सूक्ष्मातनु एफएमसीजी प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा रुपए 217 करोड, पवित्रा कौन बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 200 करोड़, आदर्श सहकारी आवास समिति लिमिटेड द्वारा पर 200 करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिये।

इसके साथ ही फ्रेगरेंस ड्रीम्स होम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 200 करोड़, रामप्रस्थ रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पर 200 करोड़, कामरूप प्रमोटर्स द्वारा रुपए 150 करोड़, नक्षत्र इंफ्राटेक द्वारा 135 करोड़, आर होम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 125 करोड़, दोघट आॅर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 124 करोड़, एसकेएस एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट द्वारा रुपए 120 करोड़, गर्ग रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 120 करोड़, केवीएस इंडिया इंफ्रा द्वारा रुपए 120 करोड़, ईशान इंफ्रा एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 118 करोड़, श्रीजी स्टील द्वारा रू 110 करोड़, अंकुर ट्रेडर्स एंड इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रु 100 करोड़, यूएस के एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रु 100 करोड़, स्पेक्ट्रम टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा रुपए 100 करोड़, यूनिनव डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रु 100 करोड़, आॅक्सी हाइट्स इंफ्रा एलएलपी द्वारा रु 100 करोड़, सीबी टेक हाउसिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 98 करोड, केंद्रीय जल आयोग सहकारी आवास समिति लिमिटेड द्वारा रुपए 90 करोड़, तनु फैशन द्वारा रुपए 88 करोड़, नेचुरल क्राफ्ट बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 85 करोड़, राजवंश इंफ्रा कौन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 85 करोड़, एसकेजी होम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 80 करोड़, चंद्रा फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 55 करोड़, रामदयाल भागीरथ मुथा एंड कंपनी द्वारा रुपए 55 करोड़, दिव्यानंद बायो केयर द्वारा रु 50 करोड़, सर्कुलर आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 50 करोड़, नॉर्मा इंडिया लिमिटेड द्वारा रु 50 करोड़, सचिन जैन द्वारा रु 50 करोड़, राजू जैन द्वारा रु 50 करोड़, बीडीएम एंटरप्राइजेज द्वारा रु 50 करोड़, जगदंबा एंटरप्राइजेज द्वारा रु 50 करोड़, काशीनाथ स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रु 50 करोड़, टैक्सफैब स्पिनिंग मिल द्वारा रु 50 करोड़, रूद्र एंटरप्राइजेज द्वारा रुपए 40 करोड़, अल्ट्रा इलेक्ट्रोप्लेटर्स द्वारा रुपए 40 करोड़, वीके टायर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 40 करोड़, गोल्ड पैक ग्राफिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 40 करोड़, गुरुदास क्राफ्ट द्वारा रुपए 40 करोड़, विंध्यवासिनी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 40 करोड़, गुरुदास क्राफ्ट्स द्वारा रुपए 40 करोड़, मरुधर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 40 करोड़, तिरुपति आउटफिट्स द्वारा रुपए 37 करोड़, राजधानी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 37 करोड़, लियातो हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 35 करोड़, सुकृति विद्युत उद्योग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 35 करोड़, कैपेबल बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 35 करोड़, यूनाइटेड कंपोजिट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 35 करोड़, प्रिंटेड द्वारा रुपए 35 करोड़, कन्हैया इंटरप्राइजेज द्वारा रुपए 35 करोड़, गणपति गारमेंट द्वारा रुपए 35 करोड़, सिग्री केयर द्वारा रुपए 35 करोड़, जैन उद्योग द्वारा रुपए 35 करोड़, हाईलाइट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 35 करोड़, ओरियनप्रो आॅटोमेटिक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 35 करोड़, शेरा होजरी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 32 करोड़, गार्डेनिया इंडिया लिमिटेड द्वारा 35 करोड़, एवन बिगको कॉरपोरेशन द्वारा रुपए 30 करोड़ , राकेश जैन द्वारा रुपए 30 करोड़, कामना जैन द्वारा रुपए 30 करोड़, गर्ल्स वेयर द्वारा रुपए 25 करोड़, निंदिया टेक्सटाइल द्वारा रुपए 25 करोड़, स्वराज गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 25 करोड़, वैल्यू सेंट द्वारा रुपए 25 करोड़, एमपी के मशीन टूल्स द्वारा रुपए 25 करोड़, वीकेसी नट्स प्राइवेट लिमिटेड 25 करोड़, सन्मति पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 25 करोड़, पीआर रिवर्स द्वारा रुपए 25 करोड़, रॉयल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा रुपए 25 करोड़, थमार्कोल होम अप्लायंसेज द्वारा रुपए 20 करोड़, जानवी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 25 करोड़, एमडीएस इंडिया द्वारा रुपए 20 करोड़, मा लक्ष्मी नमकीन द्वारा रुपए 20 करोड़, स्टड फ्लू गारमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 20 करोड़, जेपी कुमार होजरी द्वारा रुपए 20 करोड़, शांति इंपैक्स इंडिया द्वारा रुपए 20 करोड़, एमआर होम्स अप्लायंसेज द्वारा रुपए 20 करोड़, नैन फैमिली हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुपए 20 करोड़, बंसल सेल्स कॉपोर्रेशन द्वारा रुपए 20 करोड़, महाशक्ति थ्रेड मिल द्वारा रु 20 करोड़, सर्वोत्तम ग्रुप द्वारा रुपए 20 करोड़ के एमओयू ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु हस्ताक्षर किए गए हैं एवं उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद में अपनी परियोजना स्थापित किए जाने हेतु लगभग 2400 निवेशकों द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रुपए एक करोड़ से 20 करोड़ तक के निवेश के एमओयू हस्ताक्षर किए गए हैं। उक्त एमओयू द्वारा अपनी परियोजना स्थापित किए जाने हेतु अधिकांशत भूमि उपलब्ध कराए जाने की इच्छा जाहिर की है। समारोह के अन्त में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्रीनाथ पासवान द्वारा समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं निवेशकों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *