2615 निवेशक 70 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू कर चुके हैं हस्ताक्षर
निवेशक को कोई परेशानी ना हो इसके लिए समय सीमा भी तय की गई है
निवेशक मित्र पोर्टल के माध्यम से ही निवेशक जानकारी ले सकते हैं
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 25 जनवरी को होटल रेडिसन ब्लू किया जाएगा, लगभग 89 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षर होंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 2615 निवेशक 70 हजार करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू हस्ताक्षर कर चुके हैं।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 25 जनवरी को किया जा रहा है जिसमें 89310 हजार करोड़ के 2688 एमओयू हस्ताक्षर होने की संभावना है जिसमें से 70 हजार करोड़ से अधिक के 2615 एमओयू हस्ताक्षर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न 25 क्षेत्रों में एमओयू जिला इन्वेस्टर्स समिट पर चर्चा और हस्ताक्षर होंगे इस दौरान सबसे ज्यादा डिपार्टमेंट आॅफ एमएसएमई एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन में 1859 तथा हैंडलूम एंड टैक्स टेक्सटाइल डिपार्टमेंट में 503 एमओयू हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान यहां बाहर से आने वाले निवेशकों को बढ़ावा दिया जाएगा वही सबसे ज्यादा स्थानीय स्थानीय निवेशकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा स्थानीय लोगों को निवेश करने का बेहतर मौका मिल सके। जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह बताया कि इस दौरान प्रदेश सरकार की 25 पॉलिसियों जिन में बदलाव किया गया है उनके बारे में विस्तार से चर्चा होगी साथ ही निवेशक को कोई परेशानी ना हो इसके लिए समय सीमा भी तय की गई है वही निवेशक मित्र पोर्टल के माध्यम से ही निवेशक जानकारी ले सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख करोड़ तक का इन्वेस्ट निवेशकों द्वारा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले के अंदर निवेशकों की विभिन्न इकाइयां जब स्थापित होंगी तो लगभग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5 लाख लोगों को रोजगार का लाभ मिलेगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक भी मौजूद रहे।