Dainik Athah

अमृत सरोवरों पर किया जाएगा ध्वजारोहण: केशव प्रसाद मौर्य

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार के सदस्यों, शहीद परिवार के सदस्य, पद्म पुरस्कार विजेता, ग्राम पंचायत के सबसे वृद्ध व्यक्ति का चयन करते हुए अमृत सरोवर पर आयोजित किया जाएगा ध्वजारोहण कार्यक्रम

ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण हेतु जिलाधिकारियों को भेजे गए दिशा निर्देश

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर प्रदेश के सभी अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार के सदस्यों, शहीद परिवार के सदस्य, पद्म पुरस्कार विजेता, ग्राम पंचायत के सबसे वृद्ध व्यक्ति का चयन करते हुए अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधिगण, स्वयं सहायता समूहों, स्कूलों के बच्चों, महिलाओं, युवाओं के साथ-साथ ग्राम पंचायत के निवासीगणों की भी झंडारोहण कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

सभी पूर्ण अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण कराए जाने के संबंध में ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम समन्वयकों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जारी दिशा-निदेर्शों में प्रियदर्शी ने कहा है कि कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराते हुए पोर्टल पर अपलोड करते हुए राज्य मुख्यालय की ई मेल आईडी पर तथा वाट्सअप के माध्यम से रिपोर्ट प्रेषित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं 26 जनवरी को सभी पूर्ण अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण कराते हुए कार्यक्रम की फोटोग्राफ एवं वीडियो पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जांए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *