अथाह सवांददाता
मुरादनगर। डीसीपी ग्रामीण का चार्ज संभालने के अगले दिन ही रवि कुमार ने मुरादनगर थाने का औचक निरीक्षण किया मौके पर पहुंच कर उन्होंने अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाने पर महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क तथा थाने पर आने वाली अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शत प्रतिशत निस्तारित करते हुए उनका फॉलो अप भी लेने का निर्देश दिया साथ ही थाना मुरादनगर के विभिन्न रजिस्टर, अभिलेखों,मालखाने, शौचालय आदि का निरीक्षण कर थाने में निरोधात्मक कार्रवाई, अपराध रजिस्टर, बैरक व थाने की साफ-सफाई एवं अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति/परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
डीसीपी ने पुलिसकर्मियों से अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने तरह फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उचित निस्तारण के निर्देश दिए।