Dainik Athah

आयुक्त ने नगर निगम द्वारा संचालित नंदी पार्क गौशाला का किया निरीक्षण

अपर आयुक्त वाणिज्य कर अदिति सिंह ने अधिकारियों संग ली बैठक  

ठंड व भूख से न हो किसी गोवंश की  मौत: अदिति सिंह

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। अपर आयुक्त वाणिज्य  अदिति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में गोवंश संरक्षण को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में गौ आश्रय स्थल के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन कर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप संबंधित अधिकारीगण गोवंश संरक्षण को लेकर सजग रहें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पशु संवर्धन, संरक्षण के लिए सेवाभाव के साथ सतत प्रयासरत है। गोवंश सहित सभी पशुपालकों के प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्र लोगों को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित कराया जाए।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अनिर्णय की स्थिति से बचें और रुचि व प्राथमिकता के आधार पर गौ सेवा के लिए कार्य करें। हर स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे साल का प्रबंधन कैसे हो इसका ख्याल रखकर अपनी कार्य योजना बनाई जाए जिसमें पूरे साल के प्रबंधन के लिए हरा चारा, भूसा और चोकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी गौ आश्रय स्थल चल रहे हैं उनका पैसा समय से रिलीज करें। साथ ही निराश्रित गोवंश को पालने वाले पशुपालकों का भी पैसा रिलीज करें। उन्होंने कहा कि गोवंश को सफाई और चारागाह की जगह चाहिए होती है अगर उन्हें यह नहीं मिलेगा तो वह बीमार पड़ जाएंगी, जो भी गोशालाएं हैं उनमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड और भूख से किसी गोवंश की मौत नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *