Dainik Athah

12 हजार करोड़ का होगा निवेश, खुलेंगे रोजगार के अवसर

जीडीए वीसी आरके सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

इन्वेस्टर्स समिट की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर

 25 जनवरी को होटल रेडिसन ब्लू में होगा इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 

अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। 
प्रदेश के जनपदों से अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित किये जाने, स्थानीय निवेशकों से जुड़ने, उनकी समस्याओं के निराकरण एवं उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का बढ़ावा देने के उदद्देश्य से जनपद स्तर पर 25 जनवरी, 2023 तक जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी माह फरवरी, 2023 में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए जनपद गाजियाबाद में निवेश की भावना से सम्बंधित बैठक की।

बैठक में जनपद में उद्यम स्थापना के लिए नए क्षेत्र अन्तर्गत सम्भावना पर चर्चा हुई। इन्वेस्टर्स मीट के लिए जनपद स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शनी के लिए 25 जनवरी निर्धारित की गई है। बैठक में उद्यमियों से इस सम्बंध में सुझाव भी मांगे गए। बैठक की उद्देश्यों की जानकारी उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान के द्वारा दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद गाजियाबाद के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा कुल 12 हजार करोड निवेश का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 1800 इन्वेस्टर्स द्वारा 10121 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की सहमति दी गई है। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग, वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, हथकरधा विभाग व अन्य विभागों को भी जनपद में निवेश के लक्ष्य शासन द्वारा दिये गये है।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा निवेश व रोजगार को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। जिसके क्रम में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान द्वारा एमएसएमई नीति 2022 तथा एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत नई इकाईयों को प्राप्त होने वाली लाभ व प्रोत्साहन से अवगत कराया गया।  उक्त कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्गत विभिन्न नीतियों का प्रस्तुतीकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा नगर नियोजक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि वे प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अंतर्गत ऐसी समस्त भूमि जिसका भू उपयोग औद्योगिक है, का खसरा नं0 सहित चिन्हांकन कर सूची तैयार करने एवं उक्त कार्यक्रम में निवेशकों के सामने उसे प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए, जिससे निवेशकों को पता चल सके कि उन्हें अपनी परियोजना स्थापित करने हेतु कहां भूमि मिल सकती है। उन्होंने इस जनपद स्तरीय समिट में सभी विभागों को अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी विषयक प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए।

अग्रणी जिला प्रबन्धक को 05 मुख्य बैंकों के स्टॉल लगाने के निर्देश दिये गये तथा उपायुक्त उद्योग को निवेश मित्र पोर्टल पर निवेश सारथी पर आवेदन कैसे किया जाये विषयक स्टॉल लगाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त गाजियाबाद से निगम के अंतर्गत स्थापित होने वाली नई परियोजनाओं के निवेशकों को भी उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कराए जाने तथा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिनांक 24, 25 एवं 26 जनवरी को शहर में साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुचारू कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम में औद्योगिक निवेशको, के साथ-साथ मेडिकल सेक्टर, शिक्षण संस्थान के निवेशकों, कॉर्पोरेट ऑफिस के निवेशको, आवास विकास परिषद, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग के निवेशकों को भी उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त नितिन गौड़, सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बृजेश कुमार, उप श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक हिमांशु शेखर तिवारी, अधीक्षण अभियंता उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, परियोजना निदेशक एनएचएआई अरविंद कुमार, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आर0के0 गुप्ता, मुख्य नगर नियोजक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सीपी त्रिपाठी, मुख्य अभियंता एनसीआरटीसी अभिषेक कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गाजियाबाद, अशरफ अली, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन प्रदीप गुप्ता, राकेश अनेजा के साथ साथ यशोदा हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर सुनील डागर, सनसिटी हाईटेक के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा श्रीराम पिस्टन एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *