हिंदू युवा संगठन के दशाब्दी महोत्सव गुजरात के कच्छ में संपन्न
तोषिक कर्दम
कच्छ (गुजरात)। हिंदू युवा संगठन के दशाब्दी महोत्सव में 10 हजार से अधिक युवाओं युवाओं को संबोधित करते हुए यूथ आइकॉन एवं हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक नीरज सिंह ने कहां की युवा देश की ऊर्जा है जो राष्ट्र को आगे ले जाने में अपना योगदान दे रही है उन्होंने कहा कि युवा भारतीय संस्कृति और आदर्श पर चलकर ही विश्व में राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करेगा।गुजरात के कच्छ में हिंदू युवा संगठन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर दशाब्दी महोत्सव सबको रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं यूथ आइकॉन तथा संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक नीरज सिंह ने विशाल जनसभा के संबोधन में युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज देश का युवा एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है इस ऊर्जा के में भारतीय संस्कृति परंपरा की राह होनी चाहिए क्योंकि हमारी संस्कृति विश्व की सबसे पुरानी संस्कृति में से एक है और हमेशा ज्ञान और विकास के क्षेत्र में भारतीय संस्कृति में ही एक राह दिखाई है और युवा आज भारतीय संस्कृति के साथ जुड़कर ही देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने कहा कि आज सरकार जहां युवाओं को अनेकों अवसर प्रदान कर रही है वही युवा भी नए-नए आयामों को छू रहे हैं युवाओं को केवल दिशा की आवश्यकता है देश के युवाओं में व्यापक उर्जा है जो रात को बुलंदी की ओर ले जा सकती है । उन्होंने कहा कि हिंदू युवा संगठन युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है। यही कारण है कि 10 वर्ष पूर्ण होने पर हजारों की संख्या में युवा एकत्रित हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि हिन्दू युवा संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह जडेजा व राष्ट्रीय महासचिव कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में संगठन देश के तमाम राज्यों आगे बढ़ रहा है , अब जल्द ही हिन्दू युवा संगठन भारत का विस्तार देश के सभी जिलों में किया जाएगा।इससे पूर्व हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह जडेजा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए संगठन की आगामी योजना भी युवाओं को बताई। हिंदू युवा संगठन के महासचिव कौशलेंद्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का कार्य किया। इस अवसर पर युवा शक्ति में मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में मौजूद रही।