25 को चश्मा पहनने की सलाह, 3 की आंखों में मिला मोतियाबिंद
150 वाहन चालकों की आंखों की जांच
लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गाजियाबाद में परिवहन विभाग ने वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। इस दौरान तीन लोगों को मोतियाबिंद का आपरेशन कराने की सलाह दी गई।
गाजियाबाद के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में पांच जनवरी से चार फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इस आयोजन के तहत रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालकों, परिचालकों, बस, ट्रक, टेंपो, ई रिक्शा चालकों के साथ ही अन्य लोगों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एमएमजी जिला अस्पताल के डा. सुशील सिद्धार्थ एवं डा. दीपक चौहान ने करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
जांच के दौरान तीन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाये जाने पर उन्हें आंखों के आपरेशन की सलाह दी गई। इसके साथ ही 25 लोगों को चश्मा पहनने की सलाह दी गई। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रवर्तन ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, पुलिस लाइन के एसआई एके सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।