Dainik Athah

नगर निगम Ghaziabad: इसे नगर निगम नहीं कहिए नरक निगम

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
 गाजियाबाद में बीती रात बारिश के बाद गुरुवार सुबह को भी कुछ घंटे बारिश हुई। हमेशा की तरह ही इस बार भी गाजियाबाद की तमाम प्रमुख सड़कों समेत कई जगह पर जलजमाव हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।वहीं इसका समाधान ढूंढने के लिए जिम्मेदार संस्था नगर निगम की लापरवाही इस बार फिर दिखाई दी।

इसी सबके चलते सपा नेता जीतू शर्मा सड़क पर उतर आए और पानी में डूबी सड़क के बीचों-बीच बैठकर अनोखा प्रदर्शन करने लगे।


समाजवादी पार्टी के नेता जीतू शर्मा ने नगर निगम को पोल खोलते हुए चंद मिनटों की बारिश के बाद सड़क पर जलभराव के दौरान बस की ट्यूब पर बैठकर अनोखा विरोध दर्ज किया। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के गोविंदपुरम में गंदगी और जलभराव की समस्या काफी समय से बनी हुई है जिसकी शिकायत वो लिखित और मौखिक रूप से स्थानीय पार्षद से लेकर आलाधिकारियों तक से कर चुके हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

पढ़े : नगर विकास अनुभाग के अधिकारियों के दबाव में निगम ने किया करोड़ों का भुगतान

महापौर से संपर्क किया तो कभी उनका कॉल उठता नहीं, उठता है तो बात नहीं हो पाती। वो लगातार पिछले दो हफ्ते से इसकी शिकायत नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारियों से कर रहे हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है, कार्यवाही नहीं होती। उनका आरोप है कि आज जब बारिश पड़ी तो चंद मिनट की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *