Dainik Athah

किसानों मजदूरों के मसीहा थे चौ चरणसिंह : मनोज धामा

अथाह सवांददाता

लोनी । भारत के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह के 120 वें जन्म दिन के अवसर पर “किसान मजदूर जागरण सप्ताह के अतंर्गत जनसभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के पदाधिकारियों दूारा कार्यक्रम मे आये अतिथियों का फूल-माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया ।

इस दौरान पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों, मजदूरों नौजवानों के सच्चे मसीहा थे और उन्होने समाज प्रत्येक व्यक्ति के लिए जो योगदान दिया है वो अविस्मरणीय है। आज उस महान शख्सियत को याद करते हुए राष्ट्रीय लोकदल चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती के अवसर पर किसान मजदूर जागरण सप्ताह का आयोजन पूरे देश में कर रहा है। जिसके तहत आज लोनी के मलिक पैलेस में एक जनसभा का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में रालोद के जिलाध्यक्ष अमित त्यागी सरना ने भी अपनी ओजस्वी विचारों से सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सतेन्द्र तोमर जिला महासचिव ,अमरजीत सिंह बिडडी ,विधान सभा अध्यक्ष लोनी सरताज खान ,इरशाद रंगरेज ,सभासद सतपाल शर्मा ,मुकेश पाल ,अमित तोमर ,रहीस भईया ,शकील मलिक ,फुरकान इदरीसी ,परवेज आलम ,जयवीर बालियान ,भोपाल चौधरी ,कय्यूम भाई ,रोहतास मलिक मोहसिन मलिक अकील मेंबर समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *