यूपी वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने किये पुरस्कार वितरित
अथाह संवाददाता
नोएडा। हाईक समूह द्वारा आयोजित हाईकवर्स क्रिकेट चैंपियनशिप में हाईक फॉकंस टीम ने टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
हाईक ग्रुप द्वारा आयोजित हाईकवर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइल मुकाबला द एमसीजी2 नोएडा में खेला गया। जिसमें सर्वोतम साफ्टवेयर कंपनी हाईक एवं सर्वोत्तम डेवलोपमेन्ट सेवा प्रदाता हाईक कॉमर्स जिसके संस्थापक शुभम गुप्ता व मुकुल सिरोही हैं। इन कंपनियों के बीच खेला गया। इसमें प्रायोजक कंपनी बिल्लेबॉन थी।
हाईक फॉकन्स बनाम हाईक स्कॉर्पियंस टीमों के बीच क्रिकेट मैच में खेला गया जिसमें बीवीसीआई (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय पेयजल एवं स्वच्छता समिति बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बतौर मुख्य अतिथि पधार कर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया एवं पुरस्कार वितरित किये।
इस मौके पर रविंद्र त्यागी ने कहा कि खेल किसी भी व्यक्ति के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने साथ ही कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये। खेल में एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है। हारने वाली टीम को भविष्य में जीत पर अपना ध्यान केंद्रीत करना चाहिये। मैन आॅफ द मैच सुमित बंसल रहे।