Dainik Athah

गूगल, अडोबी, सैमसंग, अडानी और टाटा जैसी कंपनियां उत्तर प्रदेश में कर सकती हैं बड़ा निवेश

24 सेक्टर में 47 बड़ी कंपनियों ने यूपी में निवेश के लिए जताई इच्छा

सरकार के साथ शुरुआती बातचीत में कंपनियों ने दिखाई रुचि, अब एमओयू की तैयारी

डेयरी, फर्टिलाइजर, बैंकिंग, रियल इस्टेट और ड्रोन सेक्टर में दिग्गज कंपनियों को दिख रही संभावनाएं

सोलर एनर्जी, हेल्थ केयर, शिक्षा, आईटी में निवेश के लिए कंपनियां इच्छुक

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके सुखद परिणाम भी दिखने लगे हैं, अबतक राज्य में 1 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव सरकार को मिल चुका है। वहीं देश और विदेश की 47 बड़ी कंपनियों ने भी उत्तर प्रदेश के अंदर 24 सेक्टर में इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की है। इनमें गूगल, अडोबी, सैमसंग, टाटा, अडानी, आईटीसी और जेबीएम ग्रुप जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। प्रारंभिक बातचीत के दौरान ही कंपनियों की ओर से उत्साहवर्धक रिस्पॉन्स मिले हैं।

सरकार का जोर जल्द से जल्द एमओयू तैयार कराते हुए कंपनियों से करार तय करने पर है। एमओयू को सुविधाजनक बनाने के साथ ही निवेशकों की जरूरतों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसमें विशिष्ट परियोजनाओं के लिए उन्हें वांछित स्थान, भूमि, नीतिगत ढांचे और प्रोत्साहन योजनाओं को उपलब्ध कराना शामिल है। 

इन सेक्टर्स में कंपनियों ने दिखाई है रुचि

देश और दुनिया की नामी कंपनियां यूपी के जिन सेक्टर्स में निवेश के लिए इच्छुक हैं उनमें, सोलर पॉवर, एनिमल हस्बैंड्री, डिफेंस, हेल्थकेयर, सर्विसेज, एजुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग, डेयरी, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, सीमेंट, लॉजिस्टिक्स, रियल इस्टेट, कॉन्ग्लोमेरेट, वेस्ट मैनेजमेंट, ऑटो कंपोनेंट्स, पेट्रोलियम, आईटी, फर्टीलाइजर, बैटरी, एसीसी बैटरी, रिन्यूवेबल इनर्जी, मेडिकल डिवाइस, बैंकिंग एवं फाइनेंस और ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर शामिल है। इसमें भी सबसे ज्यादा डेयरी के क्षेत्र में पांच कंपनियां निवेश को इच्छुक हैं। जबकि सर्विस सेक्टर में तीन, सोलर, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग और मेडिकल उपकरण के क्षेत्र में दो-दो कंपनियां यूपी में निवेश के लिए इच्छुक हैं।

इन कंपनियों ने यूपी में निवेश के लिए दिखाई है रुचि

उत्तर प्रदेश में जिन 47 कंपनियों ने निवेश को लेकर इच्छा जतायी है उनमें, एम्प्लस सोलर, वेव ग्रुप, लॉकहीड मार्टिन, साईं बाबा हॉस्पिटल ग्रुप, बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस, क्वीस, गूगल, अवास फाइनेंसरीज़, स्पर्श इंडस्ट्रीज़, स्टर्लिंग एग्रो, अमूल, एसजेएन डिस्टलरी, वंडर सिमेंट, एएमपी सोलर, मिल्की मिस्ट डेयरी, मू मार्क, जेएपीएफए फीड्स, सिग कॉम्बीब्लॉक, मैक्स वेंचर, आईटीसी, हार्वेस्ट वेस्ट, जेबीएम ऑटो, ऑयल इंडिया लिमिटेड, अडोबी इंडिया, डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल, एम एंड एम, कृभको, अमरा राज बैटरीज, राजेश एक्सपोर्ट, सैमसंग, एलजी, श्री सीमेंट, रिन्यू पॉवर, एसीसी अडानी ग्रुप, बजाज ऑटो लिमिटेड, मेडट्रॉनिक पीएलसी, इंडियन बैंक, परपेटुअल ग्रैविटी लैब्स प्रा लि, निटप्रो इंटरनेशनल, राफे फिबर, ओमनी प्रेजेंट रोबोट टेक्नोलॉजी, सिमेंस हेल्थकेयर, सन सोर्स इनर्जी, डीई पेड्रो सुगर, एवरेस्ट ग्रुप, टाटा ग्रुप शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *