Dainik Athah

गन्ना बकाया को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने की पंचायत

अथाह सवांददाता

मुरादनगर ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक पंचायत जलालाबाद गांव में हुई,  जिसमे निर्णय लिया गया कि किसानों की समस्याओं को लेकर तथा गन्ना बकाया के संदर्भ में आगामी 28 अक्टूबर को मोदीनगर तहसील में एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा । पंचायत में मोदीनगर शुगर मिल की तरफ किसानो का सत्र 2018/19 का ब्याज लगभग साढ़े 21करोड रू बकाया तथा वर्तमान सत्र का बकाया करीब 170 करोड का भुगतान शासन के कथन अनुसार मिल चलने  से पुर्व किया जाए,मुरादनगर बिजलीघर पर आन्दोलन के दौरान हुए समझौते का पालन अभी तक नही हुआ है, बेसहारा पशुओ को पकड़कर आश्रय स्थल मे रखवाया जाय

वर्षा से हुए फसलो के नुकसान की भरपाई सरकार तुरंत करवाए। भा कि यू अराजनैतिक के सभी पदाधिकारी व किसानों से आह्वान करते हुए कहां की  पंचायत में आधिक से आधिक संख्या में आने का कष्ट करें।  पंचायत में राजवीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक,राजसिंह जलालाबाद, योगेन्द्र उर्फ टैटू,मनोज तेवतिया जिला अध्यक्ष,अमित, अशोक चौधरी, सतेन्द्र त्यागी,मनोज त्यागी,दर्शन नेहरा,विनित त्यागी,अनुज पंडित जी आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *