Dainik Athah

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री के हाथों प्राप्त किया पुरस्कार

पीएम आवास योजना अर्बन में यूपी देश में पहले नंबर पर

प्रधानमंत्री मंत्री के हाथों से पुरस्कार प्राप्त करना अविस्मरणीय: दुर्गा शंकर मिश्रा

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस योजना के क्रियान्वयन में भी उत्तर प्रदेश नंबर एक स्थान पर है। प्रदेश के पहले स्थान पर आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ ही उनकी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे।


मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इसे प्रदेश की इस बड़ी उपलब्धि बताते हुए ट्वीट भी किया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है। मुझे उत्तर प्रदेश की तरफ से यह पुरस्कार प्राप्त करने पर बेहद खुशी हुई। पुरस्कार मिलना अविस्मरणीय क्षण है। पीएम मोदी के हाथ से पुरस्कार प्राप्त करना बेहद अविस्मरणीय होता है। प्रदेशवासियों की ओर से मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री आवास योजना अबर्न में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है। पीएम आवास योजना अर्बन में यूपी का डंका बजा है। उत्तर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की तरफ से पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।

पीएम आवास योजना अर्बन में पूरे देश में आगरा को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। आगरा के डीएम नवनीत सिंह चहल ने यह सम्मान प्राप्त किया। उनके साथ नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे तथा परियोजना अधिकारी मुनीश राज स्वरूप को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *