Dainik Athah

जीडीए ने अवैध निर्माण को किया नेस्तनाबूद

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त निर्देशानुसार जीडीए प्रवर्तन प्रभारी अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। ध्वस्तीकरण अभियान के तहत मंगलवार को भी जीडीए की कार्यवाही जारी रही। प्रवर्तन जोन 8 में प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जीडीए का सचल दस्ता लोनी क्षेत्र पहुंचा, जहां लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनूप पांडे, जयदेव कुमार ने डीएलएफ अंकुर विहार में भूखंड संख्या 4/7 और लोनी के टॉप फ्लोर पर किए गए निर्माण एवं आलम द्वारा पावी लोनी में करीब 5000 वर्ग मीटर में की जा रही विकसित कॉलोनी के अलावा जीशान अहमद अनवर अली हसीम द्वारा 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही न्यू आनंद विहार कॉलोनी के साइट ऑफिस पर की गई बाउंड्री वाल को नेस्तनाबूद किया।

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान विकास कर्ताओ ने शांति व्यवस्था भंग करने की भी कोशिश की। लेकिन साहिबाबाद पुलिस और जीडीए के सचल दस्ता ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण के ऊपर भाग को भी तोड़ा गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में अवैध निर्माण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीडीए सचिव बृजेश कुमार के सख्त निर्देश है कि क्षेत्र में अवैध निर्माण ना होने पाए। इस दौरान मानवेंद्र कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता, रमाकांत तिवारी, रामेश्वर राजेश कुमार शर्मा सीपी शर्मा व जीडीए का पुलिस बल मौजूद रहा।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *