Dainik Athah

जज बनी निस्तौली की लाड़िली को मनोज धामा ने दी बधाई

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। लोनी के गांव निस्तोली के किसान परिवार  की बेटी और समाज के लिए प्रेरणा ऐसी लाडिली अनामिका डागर जिनका बिहार राज्य में मजिस्ट्रेट के लिए सिलेक्शन हुआ है उनके घर पँहुचकर पूर्व चैयरमेन मनोज धामा ने बधाई दी ।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने पुष्प गुच्छ देकर अनामिका डागर का स्वागत किया तथा पढाई मे आयी मुश्किलों को लेकर चर्चा की ।किस प्रकार से एक किसान परिवार मे जन्म लेकर इतने बडे ओहदे तक पँहुचने के सफर को अनामिका डागर ने मनोज धामा के साथ साझा करते हुये बताया कि एक साधारण परिवार मे जन्म लेने तथा दो-भाई एवं दो बहनों के बीच पिता एवं माता के द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं दादाजी के आशीर्वाद व शिक्षकों की दी गयी शिक्षा व अपनी कडी मेहनत के बल पर आज ये मुकाम हासिल किया है।

अनामिका के परिवार में बेहद खुशी का माहौल है कि लोग घर आकर बधाई दे रहे हैं तथा समाज में परिवार का नाम रोशन हो रहा है ।मनोज धामा ने अनामिका डागर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि जज का ओहदा यानी के न्याय का देवता जो न्याय करता है सही को सही और गलत को गलत कहता है। आप अपने पद की गरिमा का मान रखते हुये जो भी कार्य क्षेत्र रहेगा वंहा पर पीडित को न्याय दे तथा धनबल के समक्ष कभी ना झुकना, जो व्यक्ति आपके सामने न्याय के लिये आये उनको न्याय जरूर मिले ।इस अवसर पर पिता सुभाष डागर, माता ललिता देवी, दादाजी ब्रह्म सिंह, मनीष डागर उपस्थित रहे ।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *