Dainik Athah

इंस्टीट्यूट खुलने से क्षेत्र के बच्चों को होगी सुविधाअच्छी शिक्षा का मिलेगा अवसर: मनोज धामा

अथाह सवाददाता

गाजियाबाद। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने गुलाब वाटिका कालोनी में एम एल आई टी ग्रुप के इंस्टीटयूट की लोनी ब्रांच का रिबन काटकर उद्घाटन किया ।इस अवसर पर मनोज धामा ने कहा कि बेहद खुशी का दिन है कि लोनी में एमएलआईटी इंस्टीटयूट की ब्रांच का शुभारंभ हो रहा है। जो शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा कदम है। इंस्टीटयूट के माध्यम से बच्चों को कंप्यूटर क्लासेज, ट्यूशन कंलासेज, पर्सनैलिटी डेवलप, सहित कई प्रकार के कोर्स कराये जायेंगे। जिसमे आनलाइन क्लासेज भी इंस्टीटयूट के द्वारा दी जायेगी। जिससे लोनी क्षेत्र के हजारों बच्चों को आगे बढने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा ।इंस्टीटयूट के डायरेक्टर अतुल जैन के द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर व बुके देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । मनोज धामा ने संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा करने के लिये बच्चों का मार्गदर्शन किया ।

संस्थान के पदाधिकारियों ने आये हुये अतिथियों का भी जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विपनेश चौधरी व संस्थान के ब्रांड एम्बेसडर अजय हुड्डा जो हरियाणा से चलकर लोनी आये उनका भी जोरदार स्वागत किया ।इस अवसर पर हरियाणवी रागनी सुपरस्टार अजय हुड्डा, चार बार बाडी बिल्डिंग वर्ल्ड चैंपियन विपनेश चौधरी, सभासद सतपाल शर्मा इंस्टीटयूट मैनेजर आशीष मलिक, अतुल जैन (डायरेक्टर), गुरप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, लक्की चौधरी, बिट्टू चौधरी, बुशरा खान, निर्मल कौर, आफा जरीन, रौशन राय, परवेज मिर्जा सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *