Dainik Athah

उद्यमियों ने रखी समस्याएं डीएम ने निस्तारण के दिए निर्देश, कार्यपणाली में सुधार लाएं अधिकारी: डीएम

 जिलाधिकारी ने ली उद्योग बंधुओं की बैठका

अथाह सवांददाता

गाज़ियाबाद । औद्योगिक विकास को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट के सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई।  उन्होंने कहा कि गाजियाबाद औद्योगिक दृष्टि से पूरे प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। मुख्यमंत्री भी औद्योगिक विकास को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके। जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं का गहनता के साथ सुना तथा विभागीय अधिकारियों को उद्योगों से जुड़ी हुई समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्वदेशी कंपाउंड में अवस्थापना कार्य न कराए जाने संबंधी प्रकरण पर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। बैठक में उपस्थित स्वदेशी पॉलीटेक्स के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में नाली निर्माण/मरम्मत का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।,

सौर ऊर्जा मार्ग ब्रिज बिहार नाले के ऊपर पुलिया के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा यूपीसीडा मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव स्वीकृत कराने हेतु उप महाप्रबंधक यूपीसीडा को निर्देशित किया गया। साइट 04 साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक आरके झा द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत सबस्टेशन हेतु साइट 04 साहिबाबाद में 2000 वर्ग मीटर भूमि का चिन्हांकन किया जा रहा है।  बैठक में नगर आयुक्त द्वारा उद्यमियों को आश्वस्त किया गया था कि टेंडर में निर्धारित शर्तों का अनुपालन करते हुए पार्किंग शुल्क की वसूली की जाएगी।

अतः टेंडर में निर्धारित शर्तों का अनुपालन करते हुए संबंधित अनुज्ञप्तिधारी पार्किंग शुल्क की वसूली कर सकते हैं, यदि कोई भी पार्किंग ठेकेदार अवैध रूप से पार्किंग वसूली करता पाया जाता है तो उक्त के विरुद्ध नगर निगम जांच करते हुए एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित करे। ईएसआईसी अस्पताल से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों पर रोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी द्वारा डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेंडेंट को निर्देशित किया गया कि वे अपने हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं के अनुरूप सभी मरीजों का उपचार कराना सुनिश्चित करें एवं अप्रैल माह से अब तक किए गए उपचार ट्रीटमेंट ऑपरेशन सर्जरी तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत लाभान्वित किए गए महिलाओं आदि का पूर्ण विवरण तैयार कर उपलब्ध कराएं एवं उक्त योजना को मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद को प्रेषित करें तथा अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। जिलाधिकारी द्वारा ईएसआई हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में क्षेत्राधिकारी पुलिस कवि नगर, परियोजना निदेशक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, निदेशक हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, मुख्य अभियंता नगर निगम, उप महाप्रबंधक यूपीएसआईडीसी, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी, उप श्रम आयुक्त श्रम विभाग, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल ग्रामीण क्षेत्र सहायक निदेशक कारखाना एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *