पेट की परीक्षा जिले के 40 केंद्रों पर होगी
दो दिन में 84 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
प्रशासन जुटा तैयारियों में, जाम न लगने देने को कसी कमर
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में 15 व 16 अक्टूबर को पेट (पीईटी) की परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए दो दिन में 84 हजार परीक्षार्थी आयेंगे, जिस कारण सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि प्रशासन एवं पुलिस अभी से तैयारियों में जुट गये हैं कि जाम न लगने पायें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार 15 अक्टूबर एवं रविवार 16 अक्टूबर को जिले में 40 परीक्षा केंद्रों पर पेट की परीक्षा आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा जिले में 40 केंद्रों पर दो- दो पालियों में होगी। परीक्षा चार राजकीय स्कूल, 16 सहायता प्राप्त स्कूल- कालेज, तीन निजी उच्च शिक्षण संस्थान, पांच यूपी बोर्ड के स्व वित्त पोषित स्कूल एवं 12 पब्लिक स्कूलों में आयोजित की जायेगी। इसके लिए 15 सेक्टर मजिस्टेÑेट, 40 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 40 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किये गये हैं।
शनिवार एवं रविवार को परीक्षा के कारण विभिन्न सड़कों पर जाम न लगने पायें इसके लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि जाम से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस के जवान तैनात किये जायें। प्रत्येक दिन 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एक पाली में करीब 21 हजार परीक्षार्थी रहेंगे। कोई भी परीक्षार्थी एक ही पाली में परीक्षा देगा।
शनिवार एवं रविवार को पेट परीक्षा के कारण किसी भी सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त उपाय किये जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ बैठक कर जाम न लगने पायें इसकी समीक्षा की गई। पुलिस- प्रशासन के अधिकारी भी इस दौरान भ्रमण पर रहेंगे।