Dainik Athah

स्वयं जिम्मेदार होंगे अनाधिकृत निर्माण करने वाले लोग: बृजेश कुमार

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया कि जीडीए सीमा अंतर्गत किसी भी दशा में अवैध कॉलोनी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इसी अनुपालन में जीडीए सचिव बृजेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को प्रवर्तन जोन 6 इंदिरापुरम विकास क्षेत्र में स्थित शक्ति खंड 2 के निपुण मॉल के बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित एप्पल ट्री बैंक्विट हॉल को एवं भूखंड संख्या 427 शक्ति खंड 1 पर निर्मित दुकानों के ऊपर अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अहिंसा खंड 2 में डूब क्षेत्र में करीब 5 बीघा भूमि पर अवैध रूप से निर्मित आउटर बाउंड्री वाल प्लाटों की बाउंड्री वाल अवैध रूप से बने कार्यालयों को ध्वस्त किया गया।

इस दौरान सचिव बृजेश कुमार ने कहा कि अनाधिकृत रूप से विकसित यूनिट फ्लैट अवैध कॉलोनी में कांटे के भूखंड की खरीद-फरोख्त करना पूरी तरह अवैध है उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अवैध रूप से निर्माण करने वाले स्वयं जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, अवर अभियंता टी एन सिंह जी एस मल्ल, सत्येंद्र सिंह, वीके पांडे, पवन गुप्ता, विजय सिंह चौहान व प्रवर्तन जोन 6 का समस्त स्टाफ प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही। सचिव बृजेश सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई बदस्तूर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *