कोई अफसर फोन नहीं उठाता, तो पार्टी कार्यकर्त्ताओं को नहीं देता तव्वजो
लंबे समय से जमे बैठे अफसरों की सूची जायेगी प्रदेश नेतृत्व को
अशोक ओझा
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के पुलिस व प्रशासन के अफसर चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार में सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर है। जो अधिकारी पार्टी कार्यकर्त्ताओं को तव्वजो नहीं देते उनकी सूची बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इनमें कई अफसरों को जिले से बाहर किया जाने की सिफारिश भी की जायेगी।
बता दें कि प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही पार्टी कार्यकर्त्ताओं की शिकायतें भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर लगातार बढ़ रही है। ये शिकायतें मुख्य रूप से भाजपा के जिले व महानगर के आला नेताओं के पास की जा रही है। अनेक बार तो यह भी होता है कि ऊपर से किसी की सिफारिश से गाजियाबाद जैसे कमाऊ जिले में आने वाले अफसर वरिष्ठ नेताओं की भी अनदेखी करने में नहीं हिचकते। यहीं कारण है कि नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार जिस प्रकार शिकायतें बढ़ रही है ऐसे में पार्टी के नेता भी मानते हैं कि आगे आने वाले चुनावों में इस प्रकार की स्थिति से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने तो यहां तक कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री के साथ ही पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं से की जायेगी। इसके साथ ही जो अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तव्वजो नहीं देने वाले अफसरों की जिले में कोई आवश्यकता नहीं है।
पीसीएस-पीपीएस से लेकर चौकी प्रभारी तक निशाने पर
भाजपा सूत्रों के अनुसार जिले में तैनात पीसीएस- पीपीएस से लेकर चौकी प्रभारी एवं अन्य अफसर भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर है। इनमें से अनेक अधिकारी तो भाजपा के बजाय अन्य दलों के नेताओं को अधिक तव्वजो देते हैं।
जिले में ऐसे अनेक अधिकारी है जो भाजपा कार्यकर्त्ताओं के सही कामों को भी नहीं करते एवं परेशान करते हैं। कई ऐसे हैं जो भाजपा कार्यकर्त्ताओं को जानबूझकर परेशान करते हैं। ऐसे अधिकारियों की सूची कार्यकर्त्ताओं की शिकायतों के आधार पर तैयार की जा रही है। जल्द ही सूची को संबंधित आला पदाधिकारियों को दी जायेगी। ऐसे अधिकारी जिले में भाजपा को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।-दिनेश सिंघल, जिलाध्यक्ष भाजपा, गाजियाबाद
जिले में कुछ अधिकारी तो ठीक काम कर रहे हैं, लेकिन अनेक अधिकारी पार्टी के लोगों को तव्वजो नहीं दे रहे हैं उनका जिले से अन्यत्र तबादला आवश्यक है। जिले में बड़ी संख्या में ऐसे पीपीएस अधिकारी भी है जो शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते। इसके साथ ही बड़ी संख्या में चौकी प्रभारी भी है जो सपा के कार्यकाल से जमे हुए हैं और बेलगाम हो चुके हैं। इन चौकी प्रभारियों की आये दिन शिकायतों भी आती है। आने वाला समय चुनाव का है इस कारण इन सभी पर लगाम लगनी आवश्यक है।-संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद