Dainik Athah

पूरी दुनिया में भारत की चिकित्सा सुविधा एवं बीमारियों की रोकथाम की चर्चा होगी: ओम बिड़ला

यशोदा अस्पताल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ
सरकार बीमारियों की रोकथाम के लिए कर रही है काम, 10 वर्ष में सामने आयेंगे नतीजे
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर काम किया है: ओम बिड़ला

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि आने वाले समय में पूरी दुनिया में भारत की चिकित्सा सुविधा एवं बीमारियों की रोकथाम की चर्चा होगी। सरकार बीमारियों की रोकथाम के लिए तेजी से काम कर रही है।
ओम बिड़ला गुरुवार को नेहरूनगर स्थित यशोदा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी मशीन का शुभारम्भ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित किया एवम अत्याधुनिक रोबोट का अनावरण किया। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद सुब्रत पाठक, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, दिल्ली भाजपा कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने भी दीप प्रज्वलन में सहयोग किया।


ओम बिड़ला ने कहा कि नि:संदेह यह तकनीक पूरे प्रदेश के लोगों को लाभान्वित करेगी। उन्होंने कहा कि बीमारियों के इलाज की खोज बहुत अच्छी बात है लेकिन उससे भी अधिक अच्छी बात यह है कि बीमारी को होने ही ना दिया जाए। सरकार अब इस दिशा में काम कर रही है कि बीमारी को किस तरह से पहले ही काबू में रखा जाए। उन्होंने कहा कि अगले दस साल में उम्मीद है मोदी सरकार इस क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त कर लेगी। पूरी दुनिया में भारत की चिकित्सा सुविधा एवं बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जाने वाले इंतजामों की चर्चा होगी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि बीमारियों की रोकथाम के लिए शुद्ध पानी, शुद्ध वायु व शुद्ध खानपान आदि बहुत जरूरी हैं। मोदी सरकार इस दिशा में प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले इस क्षेत्र में स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर काम किया। सरकार की मंशा का ही परिणाम है कि भारत के स्टार्टअप में बड़ी संख्या मेडिकल फील्ड की है।


इस मौके पर अतिथियों का स्वागत यशोदा अस्पताल के चेयरमैन डा. दिनेश अरोड़ा एवं उनकी पत्नी डा. शशी अरोड़ा ने किया। यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. रजत अरोड़ा ने सभी मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी मील का पत्थर साबित होने वाली है। उन्होंने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की कुछ सीमाएं होती हैं। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की कमियों को कम करने के लिए रोबोटिक सर्जरी प्रणाली एक समाधान के रूप में उभर कर समाज के सामने उपस्थित है। यह उभरती हुई विधि पारंपरिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से काफी बेहतर और लाभ प्रदान करेगी। रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम में 3डी इमेजिंग, ट्रेमर फिल्टर और आर्टिकुलेट उपकरण होते हैं।


उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस रोबोटिक प्रणाली से सर्जरी का खर्च लगभग 2.5 से 3 लाख सर्जरी के खर्च से अतिरिक्त है जबकि यशोदा अस्पताल नेहरू नगर में यह खर्च मात्र 80 से 90 हजार है। इसका मुख्य उद्देश्य है की आम जन मानस इस रोबोटिक सर्जरी का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि ओपन सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी रोगियों को कई लाभ प्रदान करता है

इस मौके पर महापौर आशा शर्मा, विधायक अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी, डा. मंजू शिवाच, नन्द किशोर गुर्जर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, यशोदा अस्पताल कौशांबी के चेयरमैन डा. पीएन अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी समेत बड़ी संख्या में हर राजनीतिक दल से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *