दोनों सम्मेलनों में भाजपा को उखाड़ने का संकल्प लेगी सपा
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन 28 और राष्ट्रीय सम्मेलन 29 सितम्बर को राजधानी लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर पार्क लखनऊ में सम्पन्न होगा। सम्मेलन सुबह दस बजे से प्रारंभ होंगे। दोनों दिन सम्मेलन की शुरूआत झंडारोहण से होगी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सम्मेलन में उद्घाटन एवं समापन भाषण करेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय एवं राज्य सम्मेलन में भाजपा की डबल इंजन सरकार की विकास कार्यों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये के जिक्र के साथ वर्तमान राजनीतिक आर्थिक परिदृश्य पर भी चर्चा होगी। अखिलेश यादव का मानना है कि भाजपा ने देश- प्रदेश के पूरे राजनीतिक वातावरण को प्रदूषित कर दिया है। समाज में नफरत और समाज को बांटने वाली ताकतों ने लोकतांत्रिक मूल्यों का अपहरण करने की कुचेष्टा की है। समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश में विकास के जो भी कार्य और योजनाएं प्रारम्भ हुई थी, उनको भाजपा ने बर्बाद कर दिया है और उनका नाम बदल कर अपने नाम की तख्ती लगा ली गई है।
भाजपा की निष्ठा भारत के संविधान में नहीं है। सपा गांधी, लोहिया एवं अम्बेडकर की विचारधारा पर चलकर लोकतंत्र, और संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय के लिए निरन्तर आवाज उठाती है। सपा पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, वंचितों के लिए विशेष अवसर के सिद्धांत की सुरक्षा के प्रति संकल्पित हैं।
सपा राष्ट्रीय एवं राज्य सम्मेलन में संगठनात्मक चुनाव कर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने नेताओं और कार्यकतार्ओं को एकजुट कर संगठन और जनता की ताकत से भाजपा की एकाधिकारी सत्ता को उखाड़ फेकने का संकल्प लेगी।