Dainik Athah

शहर में गाजे बाजे के साथ निकली राम बारात

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
शहर में वो शुभ घड़ी आ गई है, जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने भाइयों के साथ बारात लेकर जानकी को ब्याहने के लिए निकले। पूरा गाजियाबाद शहर बाराती बना । बारात में शामिल होने वाली झाकियां ठाकुरद्वारा मंदिर से शाम से ही निकलना शुरू हो गई थीं। वहीं श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के उस्ताद अशोक गोयल व अध्यक्ष वीरू बाबा के साथ सभी पदाधिकारी व शहर के सम्मानित लोगो ने श्री राम के स्वरूप की आरती की।

बारात में श्री राम जी के डोले को सजाने के लिए कलकत्ता के विशेष करीगरों को बुलाया गया है श्री राम जी का डोले की सुंदरता देखते बन रही थी सभी ने डोले की सुंदरता की सराहना की।

श्रीराम की बरात ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारम्भ होकर दिल्ली गेट, चौपला बाजार, डासना गेट, रमते राम रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुँची। राजसी श्रृंगार कर सजे श्रीराम और उनके अनुजों की नयनाभिराम छवि को श्रद्धालु अपलक निहार रहे थे। बग्घी में सवार राजा दशरथ, कुलगुरु वशिष्ठ और मुनि विश्वामित्र के साथ अयोध्यावासियों को बरात में साथ चलने का निमंत्रण देते हुए चल रहे हैं। लगभग एक किलोमीटर लंबी बरात में शामिल 90 से अधिक झांकियों की शोभा देखते ही बन रही है। कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से सबका मनमोह रहे हैं। बैंड भक्ति भरी धुनें बजाकर लोगों को आनंदित कर रहे हैं। चहुंओर श्रीराम का जयघोष गूंज रहा है। बारात में दिल्ली, बुलंदशहर, मेरठ, खुर्जा, अलीगढ़, हापुड़ नजीबाबाद, मुरादनगर आदि स्थानों से झांकी, 12 बैंड, 3 नपीरी, 2 नागिन, 6 ढोल वालो ने समा बांध दिया।

राम बारात में कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा बब्बे, ज्ञान प्रकाश गोयल, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, शिव ओम बंसल, संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, आलोक गर्ग, विनय सिंघल, नरेश अग्रवाल प्रधान जी, देवेंद्र मित्तल, लोकेश बंसल, प्रेमचंद गुप्ता, सुबोध गुप्ता, शिवांक गर्ग, राजेश बंसल, सुधीर गोयल मोनू, विपिन गर्ग, सुभाष गुप्ता, मुनींद्र आर्या, यश वर्धन, अजय गुप्ता, सुभाष बजरंगी, वीरेंद्र कंडेरे, राजीव शर्मा, नंदकिशोर शर्मा नंदू, प्रदीप गर्ग, दिनेश कुमार गोयल सहित समस्त पदाधिकारी, सम्मानित राम भक्तगणों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *