Dainik Athah

देश में सविता सिरोही ने किया रोशन प्रदेश और जिले का नाम

चौथे नेशनल मास्टर्स गेम्स 2022 में लगातार तीसरी बार गोल्ड पर साधा निशाना

तोषिक कर्दम,
बुलंदशहर।
“ बूरों का सैदपुर “ नामक बुलंदशहर जनपद का यह गाँव देश भर में सैनिक ग्राम से विख्यात है। इसी गाँव के खेड़ा “लौहलारा” के ऐतिहासिक सैन्य पृष्ठभूमि के सिरोही परिवार और प्रथम विश्व युद्ध में अपने अद्भुत पराक्रम के लिए “जंगी पुरुषकार” से सम्मानित समाज के पंचायती पुरुष स्वर्गीय दफेदार नौरंग सिंह सिरोही की पौत्रवधू सविता ने केरल प्रान्त की राजधानी तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) में मास्टर गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में मास्टर गेम्स एशोसिएशन, केरल द्वारा 18 मई से 22 मई तक आयोजित 4th National Masters Games- 2022 की 10 M एअर पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में सविता सिरोही ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने वर्ग की निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित किया है |

जैसा कि कहा गया है कि सैदपुर सैनिक गणवेश धारण करने वालों का गाँव है, सविता सिरोही के पति नैपाल सिहं सिरोही भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी द्वारा नवगठित 5 वीं विशेष सुरक्षा वाहिनी सहारनपुर ( वर्तमान मुख्यालय 44 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ) की पुलिस संचार ईकाई के प्रभारी निरीक्षक (आर.आई) के पद पर नियुक्त हैं | नैपाल सिहं सिरोही के पिता स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह सिरोही को “मिलिट्री हीरोज़ मैमोरियल इन्टर कालिज सैदपुर” के प्रबन्धक के रूप में ग्रामवासियों की आजीवन सेवा करने के लिए आज भी जाना जाता है |

स्वर्गीय नाहर सिंह सिरोही वंश की कुलवधू सविता सिरोही ने फरवरी वर्ष 2020 में गुजरात प्रांत के वडोदरा में आयोजित 3rd National Master Games -2020 में भी अपने वर्ग की निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अर्जित करने के कारण सविता सिरोही का चयन जापान में वर्ष 2021 में होने वाले वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स के लिए चयन किया गया था, परंतु कोविड – 19 ( कोरोना ) वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण उक्त विश्व स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन नहीं हो सका था।

सविता सिरोही अपनी लग्न, कड़ी मेहनत और अपनी पूर्ण सामर्थ्य के साथ अपने प्रदेश, जनपद, पुलिस विभाग एवं ग्रामीण आंचल के साथ- साथ अपने कुल को निरंतर गरिमा प्रदान कर रहीं हैं। सविता सिरोही ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने प्रशिक्षकों तथा पति के भरपूर सह योग को देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *