Dainik Athah

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दुहाई के वृद्धाश्रम पहुंचे 6 प्रशिक्षु अधिकारी

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी के 97वें आधारभूत प्रशिक्षण के छह प्रशिक्षु अधिकारियों गजानन बालेआईएएस, शुभम शुक्ला आईएएस, सैम वर्गी़ज आईपीएस, राहुल मिश्रा इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज, आयुष भदौरिया आईआरएस एवं आशीष इंडियन फॉरेन सर्विसेज द्वारा भौतिक प्रशिक्षण के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, दुहाई का भ्रमण किया गया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वृद्धजन जिनको परिजनों द्वारा तिरस्कृत कर दिया गया है अथवा जो निराश्रित है, उन्हें शासन की कल्याणकारी योजना के अंतर्गत वृद्धाश्रम में आवासित कराया जाता है। वृद्ध आश्रम में आवास, भोजन, चिकित्सा व्यवस्था, वस्त्र, बिस्तर एवं अन्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा प्रति सम्वासी 75 रुपये प्रतिदिन भोजन मद में, दो सौ रुपये प्रतिमाह चिकित्सा एवं अन्य मदों पर धनराशि व्यय की जाती है।

इसके साथ ही शासन द्वारा वृद्ध आश्रम में आवासीय सम्वासियों को ऊनी एवं सूती वस्त्र प्रदान किये जाते है तथा सम्वासियों को कोविड-19 का टीकाकरण भी कराया जा चुका है। प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा सम्वासियों के रहन-सहन, भोजन इत्यादि की विस्तृत जानकारी ली गई एवं प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा सम्वासियों से वार्ता कर भी जानकारी प्राप्त की गई।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *