Dainik Athah

आत्मनिर्भर भारत की ओर हिंदुस्तान का एक और कदम

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। सोमवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वी.के. सिंह हिंडन एयरबेस पर एवीजीएएस100एलएल के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया इसके साथ उन्होंने ए वी जीए एस के बारे में उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी उन्होंने कहा स्वदेशी रूप से विकसित ए.वी.जी.ए.एस. 100 एलएल, पिस्टन इंजन एयरक्राफ्ट के लिए विशेष विमानन ईंधन है।

जिसकी शुरुआत गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से शुरुआत की गई है। एवीजीएएस 100 एल एल का घरेलू उत्पादन भारत में उड़ान प्रशिक्षण को और अधिक किफायती बना देगा। इस कार्यक्रम में भारत के केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी, इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव विद्या और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *