Dainik Athah

कोहली बने मोस्ट सर्च्ड क्रिकेटर ,किये गए 16.2 लाख बार ऑनलाइन सर्च

अध्ययन में खुलासा हुआ कि गूगल (Google) पर विराट कोहली को जनवरी से लेकर जून तक हर महीने 16.2 लाख बार ऑनलाइन सर्च किया गया

जबकि टीम विराट कोहली (Virat Kolhli) महीने 2.4 लाख बार सर्च किया गया।

एमएस धोनी (MS Dhoni) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendukar) सहित कई भारतीय क्रिकेटर Google पर सबसे ज्यादा सर्च्ड होने के मामले में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे।

हर महीने 16.2 लाख बार ऑनलाइन सर्च किये गए कोहली ,बने मोस्ट सर्च्ड क्रिकेटर
Google पर Virat Kohli की लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं है

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता का कोई जोड़ नहीं है, यह एक बार फिर से साबित हो गया है। एक अध्ययन में साबित हुआ है कि 31 साल के विराट कोहली दुनिया के  सबसे  लोकप्रिय खिलाड़ी हैं।

साथ ही, अध्ययन में “टीम विराट” (Team Virat) भी सबसे लोकप्रिय टीम के रूप में उभरकर सामने आयी है। एसईएमरश नाम की संस्था ने किया। सर्च में सबसे हैरानी की बात यह रही कि ऑनलाइऩ सर्च के मामले में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टीम इंडिया के कई बड़े पुरुष क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया। 

इस अध्ययन में खुलासा हुआ कि विराट कोहली को जनरी से लेकर जून तक हर महीने 16.2 लाख बार ऑनलाइन सर्च किया गया, जबकि टीम विराट कोहली (Virat Kolhli) महीने 2.4 लाख बार सर्च किया गया।

कुल मिलाकर विराट कोहली (Virat Kohi) को इस अवधि में गूगल पर 96 लाख बार सर्च किया गया। वहीं, ऑनलाइन सर्च में शीर्ष-10 में शामिल होने वाले अन्य खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), एमएस धोनी (MS Dhoni), जॉर्ज मैके, जोश रिचर्ड्स, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), क्रिस मैथ्यूज और श्रेयस अय्यर रहे।

हर महीने 16.2 लाख बार ऑनलाइन सर्च किये गए कोहली ,बने मोस्ट सर्च्ड क्रिकेटर
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

यह भी देखा गया कि क्रिकेटप्रेमी महिला क्रिकेटरों की तरफ भी खासे आकर्षित रहे। शीर्ष दस में न होने के बावजूद भारत की स्मृति मंधाना और एलसी पैरी 12वें और 20वें नंबर पर रहीं। इन महिलां ने ऑनलाइन सर्चिंग मामले में युवराज सिंह और शिखर धवन जैसे खिलाड़ी को पछाड़ दिया। मतलब ऑनलाइन सर्च मामले में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) कई नामी-गिरामी पुरुष क्रिकेटरों को लोकप्रियता के मामले पानी पिला रही हैं। 

बता  दें कि साल 2020 में जनवरी से जून तक प्रत्येक क्रिकेटर को क्रमश: औसतन 9.7, 9.4, 9.1, 7.1, 6.7, 5.4, 4.1 और 3.4 लाख बार सर्च किया गया। टीमों में टीम विराट सबसे ऊपर रही और इसके बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, अफगानिस्तान और जिंबाब्वे का नंबर आता है. प्रत्येक टीम को क्रमश: .66, .33, .29, .23, .16, .12, .12, .09, .05, .04 और .03 लाख बार सर्च किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *