सेवा पखवाड़ा के मौके पर वर्चुअल बैठक का आयोजन
अथाह ब्यूरो,
लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के समस्त कार्यक्रमों को लेकर एक वर्चुअल बैठक को संबोधित किया। जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्यकारिणी, जिला व महानगर अध्यक्ष, मीडिया विभाग, सोशल मीडिया, आईटी के अलावा सेवा पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक जुड़े।
वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि 30 सितम्बर तक एक टीबी मरीज को एक वर्ष के लिए गोद लेना, सेवा पखवाड़े के प्रत्येक कार्यक्रम के फोटो वीडियो को नमो ऐप पर प्रतिदिन डालने हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा प्रारंभ हुआ जिसमें पहला कार्यक्रम रक्तदान शिविर था इस रक्तदान शिविर में पूरे उत्तर प्रदेश में 24410 यूनिट रक्तदान हुआ, इसके बाद सभी जिले व महानगर में ब्लॉक स्तर तक स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाए गए, पूरे उत्तर प्रदेश में 1902 स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगे कोविड बूस्टर डोज डेस्क लगाई गईं।
इसी अलावा 23 सितंबर को लोकल फार वोकल कार्यक्रम करना हैं, 26 सितंबर को विविधता में एकता कार्यक्रम होना हैं, 27 सितंबर को शुभकामनाएं एवं अभिनंदन कार्यक्रम होगा, 29 सितंबर को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कैंप लगाना हैं, 30 सितम्बर को पौधारोपण कार्यक्रम करना हैं, 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान व जनसेवा के कार्यक्रम करने हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितंबर को बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को सुनना है हैं। प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनानी है। दिव्यांगों को कृत्रिम अंग तथा उपकरण वितरित किये जाएगे, प्रत्येक मंडल स्तर पर दो दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें कार्यकर्ताओं की अच्छी संख्या रही ।
वर्चुअल बैठक को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के अलावा गोविंद नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने भी संबोधित किया।
बैठक में पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, डा. विकास अग्रवाल, हरीश ठाकुर, मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल के अलावा समस्त क्षेत्रीय कार्यकारिणी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के समस्त जिला व महानगर अध्यक्ष और सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के संयोजक जुड़े।