राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन
अथाह संवाददाता,
मोदीनगर। विकास खंड भोजपुर की ग्राम पंचायत पट्टी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक डॉ मंजू शिवाच, विकासखंड भोजपुर की क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष सुचेता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला, जिला विकास अधिकारी राम उदरेज यादव, खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों के विकास विकास खंड स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रात्रि चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा ग्राम पंचायत पट्टी एवं विकास खंड मुरादनगर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर, पंचायत घर, खेल मैदान, एस्ट्रोनॉमी लैब, अमृत वन सामुदायिक शौचालय, अंत्येष्टि स्थल जैसे विकास कार्यों तथा समूहों द्वारा किए जा रहे आजीविका संबंधी गतिविधियों एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक मंजू शिवाच ने विधानसभा मोदीनगर में राज्य सरकार द्वारा कराये गए निर्माण एवं विकास कार्यों के बारे में ग्राम वासियों को अवगत कराया।
मुख्य अथिति राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का समय पर ग्रामीणों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए तत्पश्चात राज्य मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत के एक दलित परिवार राजकुमारी पत्नी यशपाल के घर पर क्षेत्रीय विधायक, प्रमुख क्षेत्र पंचायत भोजपुर अन्य संगठन के पदाधिकारियों के साथ रात्रि भोज किया ।