अथाह संवाददाता,
मुरादनगर। कृषि विज्ञान केंद्र मुरादनगर परिसर में पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन इफको के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह (चेयरमैन गन्ना विकास परिषद) ने कुपोषण के निवारण हेतु प्रत्येक घर में पोषण गृह वाटिका की स्थापना पर बल दिया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने की सलाह दी ।
उन्होंने रबी में सरसों के उन्नत बीज की समय से बुवाई एवं उपलब्धता पर जोर दिया तथा कृषि विज्ञान केंद्र फार्म का खरंजा निर्माण कराने का आश्वासन दिया ।ग्राम प्रधान वीरपाल सिंह ने किसानों को फसलों के साथ-साथ मछली पालन ,डेयरी आदि उद्यमों को अपनाने पर बल दिया। नरेंद्र सिंह उप प्रबंधक इफको ने किसानों को नैनो यूरिया, जैव उर्वरक आदि की विस्तार से जानकारी दी ।केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र ,कृषि विश्वविद्यालय मेरठ एवं उत्तर प्रदेश /भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा किसानों को लाभ उठाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।
उद्यान वैज्ञानिक डॉ अनंत ने उद्यान संबंधित नवीनतम जानकारी अनीता यादव ने पोषण गृह वाटिका ,डॉ तुलसा रानी ने मृदा परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी दी। कार्यक्रम में मनोज, मंजू कश्यप, सुबोध चौधरी, हरेंद्र फौजी, सुशील कुमार, इंद्रजीत मुकदम, उदेश कुमार, सोनपाल सिंह, सुभाष चौधरी, के.त्यागी, दुष्यंत शर्मा, सचिन त्यागी आदि सहित लगभग 110 किसानों ने प्रतिभाग किया।