Dainik Athah

कविनगर रामलीला मैदान में ललित जायसवाल ने कमेटी के साथ किया भूमि पूजन

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी में इस वर्ष उड़ते हुए दिखाई देंगे हनुमान

रामलीला भूमि पूजन में जनप्रतिनिधियों के साथ राजनीतिक दलों के लोगों और समाजसेवियों ने किया प्रतिभाग

अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद।
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी कवि नगर द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए भूमि पूजन कमेटी के अध्यक्ष ललित जायसवाल एवं उनकी कमेटी के द्वारा कवि नगर रामलीला मैदान में किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ- साथ समाजसेवियों और राजनीतिक दलों के लोगों ने प्रतिभाग किया।

कवि नगर रामलीला मैदान में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष भव्य एवं आधुनिक तरीके से रामलीला का आयोजन किया जाता है साथ ही साथ जिले की सबसे बड़ी रामलीला होने के कारण बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने आते हैं। जिसके लिए विशाल मेले का आयोजन भी रामलीला के साथ किया जाता है।

रविवार को भूमि पूजन सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विधिधान से हुआ पूजन में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ललित जायसवाल तथा महामंत्री भूपेन्द्र चौपड़ा , बलदेव राज शर्मा, राजकुमार तोमर वह कमेटी के सभी पदाधिकारी बैठे।कमेटी के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने बताया कि 21 सितंबर से पहले भवय व आधुनिक रामलीला कविनगर में होगी जो 8 अकटूबर तक चलेगी, पहले गणेश पूजन फिर माता की चौकी तथा दशहरा के बाद आतिशबाजी के साथ साथ बाबा शयाम की भजन संध्या के साथ समपन्न होगी।

महामंत्री भूपेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु और दर्शकों के लिए कुछ नया किया जाता है इस बार हनुमान जी उड़ने वाले होगे जो लोगों के लिए एक नया प्रयोग पहली बार होगा जिसे देखकर सब चकित हो जाएगें। उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान में विभिन्न प्रकार के आधुनिक भूले भी आ रहे हैं जो लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा रामलीला मैदान में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

भूमि पूजन समारोह में राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, स्वतंत्र राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश नरेंद्र कश्यप, महापौर आशा शर्मा, विधायक अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल, पूर्व विधायक बालेश्वर त्यागी, सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, मंहत नारायण गिरि, खोड़ा नगर पालिका चैयरमेन रीना भाटी, बीके शर्मा हनुमान, अजय गुप्ता, गौरव चोपड़ा, सौरभ जायसवाल, राजेन्द्र मित्तल, देवेंद्र मित्तल, पार्षद देवेंद्र अग्रवाल, हिमांशु मित्तल ललित कश्यप हिमांशु पारसर,दीपक अग्रवाल सौरभ गुप्ता, दिवाकर सिंघल अग्रवाल, पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, साहिब सिंह सिरोही,राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *